July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 17 जुलाई *बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने किया तहसील कम्पलैक्स में पानी निकासी के लिए बने बोरों का निरीक्षण किया

पंजाब 17 जुलाई *बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने किया तहसील कम्पलैक्स में पानी निकासी के लिए बने बोरों का निरीक्षण किया

पंजाब 17 जुलाई *बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने किया तहसील कम्पलैक्स में पानी निकासी के लिए बने बोरों का निरीक्षण किया
अबोहर, 17 जुलाई (शर्मा/सोनू): बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल ने तहसील कम्पलैक्स में पानी निकासी के लिए बनाए गए बोरों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि बारिश अधिक होने से तहसील कम्पलैक्स में पानी भर गया था जिसे नगर निगम ने जरनैटर लगाकर इंजन की सहायता से पानी निकाला। इसके बाद जमीनी बोर जो बंद हो गया था उसे ठीक करवाया गया और पानी निकाला गया। प्रधान अमनदीप धारीवाल ने बताया कि पानी की समस्या से निपटने के लिए तहसील कम्पलैक्स में जमीनी बोर करवाये गये थे। इस मौके पर उनके साथ एडवोकेट देसराज कम्बोज, एडवोकेट तेजिंद्र खालसा, नरेश कम्बोज आदि मौजूद थे।
फोटो:5, जमीनी बोरों का निरीक्षण करते प्रधान अमनदीप धारीवाल व अन्य।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.