पंजाब 16 अगस्त 2023* स्वतंत्रता दिवस का सरकारी समारोह धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 16 अगस्त 2023* स्वतंत्रता दिवस का सरकारी समारोह धूमधाम से मनाया गया
-एसडीएम आकाश बांसल ने फहराया तिरंगा
-मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे न्यायाधीश सतीश शर्मा, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल लडक़े में स्वतंत्रता दिवस का सरकारी समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीएम आकाश बांसल ने राष्ट्रीय ध्वजा तिरंगा फहरा का सलामी दी। उनके साथ डीएसपी अबोहर अरूण कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि न्यायाधीश सतीश शर्मा, न्यायाधीश अर्जुन सिंह, न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन थे। इसके अलावा नायब तहसीलदार सीतोगुन्नो अविनाश चंद्र, नायब तहसीलदार खुईयांसरवर विपन कुमार, नायब तहसीलदार अबोहर रविंद्र सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के नेता तेजविंद्र सिंह, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर, परेड़ कमांडर एएसआई गुरमेल सिंह, हैडकांस्टेबल हनुमान मौजूद थे। एसडीएम ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों को 600 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कच्चे अध्यापकों को पक्का भी किया गया है। इसके अलावा अनेकों सुविधाएं आमजन को मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त करने के लिए विशेषतौर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही है तथा नशापीडि़तों का नि:शुल्क ईलाज किया जायेगा।
फोटो: कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते एसडीएम।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,