October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*पंजाब 13 फरवरी रेलवे स्टेशन अबोहर पत्थरों में घपले करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की ओमप्रकाश भुक्करका ने

*पंजाब 13 फरवरी रेलवे स्टेशन अबोहर पत्थरों में घपले करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की ओमप्रकाश भुक्करका ने

पंजाब 13 फरवरी रेलवे स्टेशन अबोहर पत्थरों में घपले करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग की ओमप्रकाश भुक्करका ने
अबोहर, 13 फरवरी (शर्मा/सोनू): बीजेपी कार्यकर्ता व स्वच्छ अभियान अबोहर के प्रभारी ओमप्रकाश भुक्करका ने बताया कि अबोहर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ठेकेदार द्वारा रेलवे प्लेटफार्म पर सीमेंट के पत्थर बदले जा रहे हैं। ठेकेदार ने कुछ पुराने पत्थर भी रेलवे प्लेटफार्म पर बिछा दिये हैं। ओमप्रकाश भुक्करका ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि रेलवे प्लेटफार्म पर सभी पत्थर नए लगवाए जायें। ओमप्रकाश भुक्करका ने आरोप लगाया ठेकेदार इसमें घपला कर रहा है जिसकी जांच कर कार्यवाई की जाये।
फोटो:2, जानकारी देते ओमप्रकाश भुक्करका।

Taza Khabar