पंजाब 13 नवंबर *अमित कुमार के खिलाफ पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोप में किया मामला दर्ज
अबोहर, 12 नवंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर के डीएसपी कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल ने भगवानपुरा निवासी अमित कुमार पुत्र विजय कुमार को भोले-भाले लोगों के साथ ठग्गी मारने व सट्टा लगाने के आरोप में काबू किया। आरोपी से सट्टे की पर्चियां व 8030 रूपये बरामद किये। आरोपी के खिलाफ नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नं. 299, 12.11.22 भांदस की धारा 420 गेमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और पता लगाया जायेगा कि अमित कुमार कितने समय से सट्टे का काम कर रहा है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:8, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*