पंजाब 12 जूलाई *राजा वडिंग ने दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह ब्लॉक कांग्रेस खुईयांसरवर का प्रधान नियुक्त किया
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजावडिंग द्वारा आज एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह को ब्लॉक समिति का प्रधान की बात की गई थी लेकिन इस परिवार ने किसी और को प्रधान बना दिया था। आज मैं ऐलान करता हूं कि हरप्रीत सिंह ब्लॉक खुईयांसरवर के प्रधान नियुक्त होंगे। प्रधान घोषित होने के बाद लोगों में खुशी की लहर पाई गई। उन्हें बधाई देने वालों के तांते लगे रहे। उन्हें हरमन एमसी अजीमगढ़, ओम पंजावा, सोनू संधू, रमेश बिश्रोई पन्नीवाला माहला, दानेवाला से मनजिंद्र सिंह, राजिंद्र सिंह, आलमदीप सिंह, नवदीप सिंह, हरजिंद्र सिंह, सतविंद्र सिंह, खुईयांसरवर से पूर्व सरपंच गुरविंद्र सिंह, कुलजीत सिंह बराड़, दीवान टेलर, सुखराज सिंह, रूपिंद्र, बलविंद्र सिंह जंडवाला, पूर्व सरपंच पटीसदीक, उस्मानखेड़ा के पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, जसवीर सिंह, परमिंद्र सिंह, गुरमंदर सिंह, वेद प्रकाश भादू शेरगढ़, बब्बूनागपाल, अनिल नागपाल, मनविंद्र सिंह किल्लों बधाई दी। उनके पिता पूर्व सरपंच दौलतपुरा कुलदीप सिंह ने भी राजा वडिंग का धन्यवाद किया।
फोटो:2, हरप्रीत सिंह को प्रधान घोषित करते राजा वडिंग
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “