May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 12 जूलाई *कांग्रेस पार्टी का झंडा पंजाब में बुलंद रहेगा : राजा वडिंग

पंजाब 12 जूलाई *कांग्रेस पार्टी का झंडा पंजाब में बुलंद रहेगा : राजा वडिंग

पंजाब 12 जूलाई *कांग्रेस पार्टी का झंडा पंजाब में बुलंद रहेगा : राजा वडिंग
जाखड़ के छोडऩे से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा : वडिंग
अबोहर, 12 जुलाई (शर्मा/सोनू): पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग द्वारा आज अबोहर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया गया। गांव दौलतपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह पुत्र पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह के निवास पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में मजबूत है और कांग्रेस का झंडा हमेशा पंजाब मेें मजबूत रहेगा। राजा वडिंग ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाखड़ के कांग्रेस छोडऩे से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। कांग्रेस पार्टी ने जाखड़ परिवार को हमेशा मान सम्मान दिया है। पहले दादा फिर ताया व चाचा और अब भतीजा को बहुत मान-सम्मान दिया है। अगर संदीप जाखड़ एमएलए पद से रिजायन देते हैं तो मैं उनके सामने अबोहर से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरे लिए सब कुछ है। मैं भी कांग्रेस का छोटा वर्कर था और दरियां बिछाता था। कांग्रेस पार्टी ने मुझे मान-सम्मान देकर मेरा कद बढ़ाया है। कांग्रेस पार्टी ने मुझे पंजाब प्रधान की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का काम सामने आ चुका है। संगरूर चुनावों में जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस परिवार ने सत्ता पर काबिज रहते हुए गुमजाल टेलों तक पूरा पानी नहीं पहुंचा सका। मैं जल्द ही टेलों पर पूरा पानी पहुंचाऊंगा। पिछले दौरे में मैंने पानी की कमी से बागों का नुक्सान देखा है इस संबंधी सरकार से बात की जायेगी। कांग्रेस के सच्चे सिपाही की मैं हमेशा इज्जत करूंगा और पार्टी भी पूरा मान सम्मान देगी। इस अवसर पर फाजिल्का के पूर्व विधायक दविंद्र घुबाया, राजिंद्र कौर, हरमन एमसी अजीमगढ़, ओम पंजावा, सोनू संधू, रमेश बिश्रोई पन्नीवाला माहला, दानेवाला से मनजिंद्र सिंह, राजिंद्र सिंह, आलमदीप सिंह, नवदीप सिंह, हरजिंद्र सिंह, सतविंद्र सिंह, खुईयांसरवर से पूर्व सरपंच गुरविंद्र सिंह, कुलजीत सिंह बराड़, दीवान टेलर, सुखराज सिंह, रूपिंद्र, बलविंद्र सिंह जंडवाला, पूर्व सरपंच पटीसदीक, उस्मानखेड़ा के पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, जसवीर सिंह, परमिंद्र सिंह, गुरमंदर सिंह, वेद प्रकाश भादू शेरगढ़, बब्बूनागपाल, अनिल नागपाल, मनविंद्र सिंह किल्लों के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
फोटो:1, जनसभा को सम्बोधित करते राजा वडिंग व उपस्थित लोग।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.