January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 10 जनवरी 26*भिखारी ने बांटे 500 लोगों को कंबल*

पंजाब 10 जनवरी 26*भिखारी ने बांटे 500 लोगों को कंबल*

पंजाब 10 जनवरी 26*भिखारी ने बांटे 500 लोगों को कंबल*

*पंजाब*। कड़कड़ाती ठंड में एक भिखारी से गरीबों के तकलीफ़ देखा नहीं गया. ऐसे में भिखारी ने 500 लोगों को गर्म कंबल बांट दिया.

खुद भीख मांगकर गुजारा करने वाले इस व्यक्ति ने 10-10 ₹ जोड़कर रखा था. लेकिन इन पैसों को इसने ख़ुद पर नहीं, और लोगों की सेवा के लिए लगा दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि भिखारी ख़ुद दिव्यांग है.

इस व्यक्ति का यह कदम उन संपन्न लोगों के लिए एक मिसाल है, जो गरीबों की मदद करने से कतराते हैं. मामला पंजाब के पठानकोट का है.