पंजाब 01 सितम्बर *थाना बहाववाला पुलिस ने 7 किलो अफीम के छठे आरोपी प्रदीप पूनिया को काबू किया, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
पूनिया की हाईकोर्ट ने भी की थी जमानत खारिज
अबोहर, 01 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल जगसीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 7 किलो अफीम के मामले में छठे आरोपी प्रदीप पूनिया पुत्र पृथ्वीराज पूनिया वासी मेहराना को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में अभी चार आरोपी गिरफ्तार करने बाकी हैं। पुलिस ने राजस्थान निवासी मोती लाल को 7 किलो अफीम मामले में गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान मोती लाल ने कुछ लोगों के नाम बताए थे। पुलिस ने 9 लोगों को इस मुकदमे में शामिल किए थे। इस मामले में चार आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी बैंक मैनेजर का अरेस्ट जारी हुआ था। वह शामिल तफतीश हो चुकाा है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास23मई25* हथियार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा*
थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत बन्द पड़ी हुई फैक्ट्री में मिला एक चौकीदार का शव
मथुरा 23 मई 25*”ऑपरेशन कन्विक्शन”घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु पर दिलवाई अभियुक्तगण को सजा।