पंजाब 01 सितम्बर *थाना बहाववाला पुलिस ने 7 किलो अफीम के छठे आरोपी प्रदीप पूनिया को काबू किया, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
पूनिया की हाईकोर्ट ने भी की थी जमानत खारिज
अबोहर, 01 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह संह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी सीतोगुन्नो के प्रभारी गुरविंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल जगसीर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 7 किलो अफीम के मामले में छठे आरोपी प्रदीप पूनिया पुत्र पृथ्वीराज पूनिया वासी मेहराना को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में अभी चार आरोपी गिरफ्तार करने बाकी हैं। पुलिस ने राजस्थान निवासी मोती लाल को 7 किलो अफीम मामले में गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान मोती लाल ने कुछ लोगों के नाम बताए थे। पुलिस ने 9 लोगों को इस मुकदमे में शामिल किए थे। इस मामले में चार आरोपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी बैंक मैनेजर का अरेस्ट जारी हुआ था। वह शामिल तफतीश हो चुकाा है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ24मई2025*PAC की 27 वाहिनीयों में बने संग्रहालय
लख़नऊ24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*कर्नाटक24मई25*गैंगरेप केस में मिली जमानत तो निकाला रोड शो, पुलिस ने आरोपियों को फिर जेल में डाला*