नोएडा 28अप्रैल25 UP के ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध वंशिका अरोड़ा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
यूनिवर्सिटी मे BA मे स्टडी कर रही कानपुर के किदवई नगर की वंशिका अरोड़ा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट मे उसने अपनी मौत की वजह टेंशन लिखी है।
वंशिका विश्वविद्यालय में ज्यादातर अकेले व गुमसुम रहती थी। उसका कक्षा की दूसरी छात्राओं के साथ ज्यादा मेलजोल नहीं था। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह अपनी कक्षा की छात्राओं से ज्यादा बात नहीं करती थी। अटेंड करने के पश्चात खुद को कमरे में बंद कर लेती थी और ज्यादा समय अकेले ही गुजारती थी।
पिछले करीब डेढ़ महीने से उसने अपने साथियों के साथ बातचीत करना बिल्कुल बंद ही कर दिया था। पूछे जाने पर भी वह किसी से बात नहीं करती थी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि छात्रा के दिमाग पर अवसाद हावी हो गया था। छात्रा ने सुसाइड नोट में खुद से खुश न होने की बात लिखी है।
More Stories
लखनऊ: 29अप्रैल25 लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर पर FIR
जम्मू कश्मीर29अप्रैल25 को लगा बड़ा झटका!
नई दिल्ली 29 अप्रैल 25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर के मुख्य सामाचार*