November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नानौता(सहारनपुर)06मार्च24* डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार, बाल बाल बचे पिता पुत्र

नानौता(सहारनपुर)06मार्च24* डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार, बाल बाल बचे पिता पुत्र

नानौता(सहारनपुर)06मार्च24* डिवाइडर से टकराकर नाले में गिरी कार, बाल बाल बचे पिता पुत्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर नानौता के दिल्ली मार्ग पर गांव शेखपुरा के निकट एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसके बाद सड़क किनारे नाले में जा घुसी। गनीमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए और कार सवार पिता पुत्र सुरक्षित रहे। स्थानीय लोगो की मदद से दोनो को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार सवार नानौता के भारी अड्डा के निवासी हैं।

Taza Khabar