*नई दिल्ली25अप्रैल25 अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में नहीं खोले गेटः BSF जवानों ने पाक रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाया, पहलगाम हमले के बाद कम लोग पहुंचे…*
*अमृतसर* में अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में बंद गेटों के बीच झड़े उतारते और BSF के जवान परेड करते हुए.. अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर गुरुवार को रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दोनों देशों के गेट नहीं खोले गए। बंद गेटों के बीच दोनों देशों के झंडे उतारे गए। इसके साथ BSF के जवानों ने पाक रेंजर्स से हाथ भी नहीं मिलाया। वहीं सेरेमनी में लोगों की संख्या भी कम रही। रोजाना करीब 20 हजार लोग पहुंचते थे, लेकिन गुरुवार को सिर्फ 10 हजार लोग ही सेरेमनी में पहुंचे। इस दौरान लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण माहल ने कहा कि आज 105 भारतीय पाकिस्तान से भारत लौटे। 28 पाकिस्तानी नागरिक वापस पाकिस्तान गए हैं। सेरेमनी में कम लोगों के पहुंचने पर अरुण ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लोगों में डर का माहौल है, लेकिन फिर भी यहां पहुंचे लोगों में उत्साह दिखा। सूत्रों के मुताबिक, अभी भारत में करीब 6 से 7 हजार पाकिस्तानी मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान में करीब ढाई से 3 हजार लोग मौजूद हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है।
More Stories
गाजियाबाद 25अप्रैल25पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव,गाजियाबाद में एक के बाद एक उड़ रहे वायुसेना के विमान*
उत्तर प्रदेश25अप्रैल25*कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और इंस्पेक्टर में तीखी नोकझोंक पुलिस ने यात्रा रोकी*
नई दिल्ली25अप्रैल25 राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.