नई दिल्ली19जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – थाना पीजीआई क्षेत्र में गीता शर्मा की हत्या का खुलासा, लिव इन पार्टनर गिरजा शंकर पाल की हुई गिरफ्तारी, गाड़ी से कुचलकर गीता शर्मा को मौत के घाट उतारा था, गीता की सड़क हादसे में मौत की परिजनों को सूचना दी, CCTV और कॉल डिटेल के आधार पर हत्या का खुलासा, हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी पुलिस ने बरामद की.
➡हरदोई – CNG ऑटो का टायर फटने से ट्रक से हुई टक्कर, ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर घायल, पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लिया,, घायलों को सीएससी में कराया गया भर्ती, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर की घटना
➡प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे, कुंभ क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया, महाकुंभ में घटनास्थल पर पहुंचे CM योगी, सीएम योगी घटनास्थल का जायजा ले रहे, हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया, राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी साथ में मौजूद, CM ने आग से नुकसान का जायजा लिया, महाकुंभ में लगी आग की जांच होगी- ADG, शाम 4.30 बजे आग बुझा ली गई- ADG
➡आगरा- स्ट्रीट डॉग को गोली मारने का लाइव सीसीटीवी वायरल, रिटायर्ड फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से डॉग को मारी गोली, डॉग की हालत गंभीर, घटना के बाद कॉलोनी में दहशत, रिटायर्ड फौजी पर स्ट्रीट डॉग द्वारा भौंकने पर मारी गोली, कुत्ते को गोली मारने की सूचना पर पहुंची NGO की टीम, रिटायर्ड फौजी होतम सिंह पर कई बार फायरिंग के आरोप, NGO की तरफ से आरोपी होतम के खिलाफ दी गई तहरीर, थाना ताजगंज तोरा चौकी का मामला
➡बस्ती- स्वाट टीम और मुंडेरवा एसओ को मिली सफलता, शातिर चोर को चोरी के उपकरण के साथ पकड़ा, कुछ दिन पूर्व ज्वेलर्स की दुकान में चोरी का किया था प्रयास, पुलिस ने वांछित चल रहे अविनाश को किया गिरफ्तार, खलीलाबाद जिले के बरई टोला का रहने वाला अविनाश , घटना में प्रयुक्त होने वाले सामान को किया बरामद, सीओ रूधौली ने पुलिस लाइन में किया घटना का खुलासा
➡मथुरा- श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा गार्डों, सेवायतों ने की मारपीट, बांके बिहारी मंदिर में मुंबई से दर्शन करने आए थे श्रद्धालु, मंदिर में राजस्थान सिक्योरिटी कंपनी के तैनात हैं सुरक्षा गार्ड,. मंदिर परिसर में चले लात घूंसे,महिलाओं को भी नहीं बक्शा, आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल, पुलिस पर भी गंभीर आरोप, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दबा रहा मंदिर प्रबंधन
➡अलीगढ़ – इंस्पेक्टर गोंडा ने बुजुर्ग दंपति की बचाई जान, जान जोखिम में डालकर आग से बचाई जान , बुजुर्ग दंपति के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, पेट्रोलिंग पर निकले थे इंस्पेक्टर गोंडा अनिल तोमर , इंस्पेक्टर को घर में आग लगने की मिली थी सूचना, अलीगढ़ के थाना गोंडा इलाके के गोंडा कस्बे की घटना.
➡प्रयागराज- प्रत्यक्षदर्शियों ने मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया, दमकल ने बहुत जल्दी आग पर काबू पाया-प्रत्यक्षदर्शी, सीएम योगी ने भी मौके पर पहुंच के जायजा लिया, 2 सेक्टरों में लगी आग पर तत्काल पाया गया काबू ,आग के चलते कई सेक्टर की बिजली को काटा गया
➡चित्रकूट- झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, झोलाछाप डॉक्टर ने मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया, मरीज की मौत, जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जमावड़ा, स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से फलफूल रहा कारोबार, मानिकपुर तहसील के मारकुंडी कस्बा का मामला.
➡संभल – लूट में वांछित 25 हजार के बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, अरेस्ट इनामी बदमाश की 2016 से पुलिस को थी तलाश, मेरठ STF, कोतवाली पुलिस ने बदमाश को किया अरेस्ट, इनामी बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक है गंभीर केस दर्ज, गिरफ्तार इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡महराजगंज- तेज रफ्तार सरकारी बस ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो में सवार एक महिला की मौत, 6 घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित किया, घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के गोधवल का मामला
➡कानपुर- घाटमपुर में SBI बैंक में लूट के प्रयास का मामला, 1 शातिर लुटेरा पुलिस की गिरफ्त में,जेल भेजा गया, पुलिस की जांच में सहयोग करूंगा- लुटेरा, चार लोग और हैं मोबाइल में नंबर है – लुटेरा, लूट के बाद पतारा मस्जिद के पीछे मिलना था-लुटेरा , खेत में लूट की प्लानिंग की गई थी- लुटेरा.
➡देवरिया – मईल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया अरेस्ट , 85 पेटी अवैध देशी शराब की बरामद, दूध के कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे थे शराब,. बिहार राज्य में शराब की होनी थी तस्करी, मईल में क्षेत्र के भागलपुर चौराहे का मामला.
➡दिल्ली- PM मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की, महाकुंभ में आग की घटना की जानकारी ली, महाकुंभ में लगी आग को लेकर फोन पर की बात, CM योगी से घटना और एक्शन
More Stories
नई दिल्ली20जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
महाकुम्भनगर19जनवरी25*रूस और यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा
जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।