नई दिल्ली06मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें.
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सबसे पहले PDA का संकल्प पत्र पढ़ कर सुनाया गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद, सपा के मजदूर सभा के पदाधिकारियों का सम्मेलन-अखिलेश, बुंदेलखंड के झांसी का अहम मुद्दा है- अखिलेश, 25 हजार किसानों की जमीन हड़पी जा रही-अखिलेश, ‘सभी पदाधिकारियों का PDA का संकल्प दिलाया गया’, सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीन रही है-अखिलेश, किसानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है- अखिलेश, मजदूर भाइयों ने पॉलिटिकल कैलेंडर बनाया है-अखिलेश, मार्केट वैल्यू के हिसाब से मुआवजा मिले- अखिलेश, बबीना और झांसी की कीमतों में फर्क नहीं है-अखिलेश, श्रीराम जी ने भाजपा को अयोध्या में हराया था-अखिलेश, बीजेपी ने बम बनाने के वादे किए थे-अखिलेश, छोटे पटाखे बनाने में भी विफल रहे- अखिलेश, JPNIC को हम खरीदना चाहते हैं-अखिलेश यादव, खबरें आती हैं JPNIC सरकार बेच रही है- अखिलेश
➡लखनऊ – LDA के 272 निरस्त प्लाटों का मामला, सभी प्लाटों का आवंटन बहाल होगा, मंडल आयुक्त रोशन जैकब ने दिलाया भरोसा, आवंटियों के प्लाट कब्ज़ा रजिस्ट्री बहाल होगी, LDA ने 272 प्लाटों को अचानक किया था रद्द, वसंत कुंज योजना में प्लाटों को किया था रद्द
➡उन्नाव – नाले में युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प, संदिग्ध हालत में नाले में मिला युवक का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नाले से निकाला, शराब ठेके से लगभग 150 मीटर दूरी पर मिला शव, अज्ञात शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, बांगरमऊ नगर के माढापुर मार्ग का मामला
➡बदायूं – फाइनेंस का पैसा बकाया होने पर रोकी बाइक, किस्त वसूलने वालों पर बाइक में आग लगाने का आरोप, बाइक में लगी आग का वीडियो वायरल , बीमा कंपनी से किस्तों पर थी बाइक, बिल्सी के पहाड़पुर का निवासी पीड़ित बाइक चालक, वजीरगंज बाजार जरूरी सामान लेने गया था युवक, वजीरगंज पहुंचते ही फाइनेंशर ने रोकी बाइक, पेट्रोल का पाइप निकालकर लगाई आग-पीड़ित, वजीरगंज बाजार के समीप का पूरा मामला
➡लखीमपुर – दिशा की बैठक में शामिल हुए सांसद, बैठक में शामिल हुए धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया, आनंद भदौरिया से क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की, दिशा बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई है- आनंद, सपा हमेशा देश की भलाई के लिए है- आनंद, देश हित में जो निर्णय लिए जाएंगे सपा साथ है-आनंद
➡महोबा – बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास, कैंसर पीड़ित महिला ने आत्महत्या का किया प्रयास, महिला ने ट्रेन से कटकर की जान देने की कोशिश की, पुलिस और परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, 8 माह से कैंसर से पीड़ित है वृद्ध महिला छवि रानी, कानपुर में निजी अस्पताल में चल रहा महिला का इलाज, खजुराहो-महोबा रेलवे लाइन स्थित चांदो गांव के पास की घटना
➡प्रतापगढ़-10 मई को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, लोक अदालत के आयोजन को लेकर निकली रैली, जिला जज अब्दुल शाहिद ने दिखाई हरी झंडी
फैमिली कोर्ट,बैंक रिकवरी, श्रम अन्य वादों का होगा निस्तारण
ट्रैफिक, कोतवाली व महिला पुलिस ने किया जागरूक
➡मऊ – नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर ट्रैफिक सीओ का निर्देश, बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने कि सख्त चेतावनी , लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस सख्त , पेट्रोल पम्पो पर चेतावनी देतें नज़र आए अंजनी पाण्डेय
➡मऊ – शीतला मंदिर धाम में चोरी का मामला, चोरी करने वाले दोनों अभियुक्त पर लगा गैंगस्टर, गर्भगृह से शीतला माता के आभूषणों को किया था चोरी, चोरी करने वाले दोनों अभियुक्त वाराणसी और गाजीपुर के
➡ललितपुर – महंत ने मंत्री पुत्र को धक्के मारकर मंदिर परिसर से निकाला, किसी टेंडर प्रक्रिया में बातचीत के दौरान हुई दोनों में कहासुनी, शहर के तुवन मन्दिर के महंत रामलखन दास ने मारा धक्का, राज्यमंत्री मनोहर लाल के पुत्र चंद्रशेखर पंथ का वीडियो वायरल, मंत्री पुत्र और महंत दोनों ही मामले में चुप्पी साधे हुए हैं
➡महराजगंज – सरकारी भूमि पर बनी मदरसे की इमारत ध्वस्त, भारत नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर परिक्षेत्र में एक्शन , 10 वर्षों से सरकारी भूमि पर मदरसा बनाकर था कब्जा, CM के आदेश के बाद ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी, नौतनवां तहसील क्षेत्र के गांव विषखोप का मामला
➡शाहजहांपुर – 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, गांव की बारात में शामिल होने आई थी बच्ची, अज्ञात व्यक्ति ने दिया घटना को अंजाम, बारात में आये लोग संदेह के घेरे में, बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, थाना मदनापुर क्षेत्र की घटना
➡जालौन – सरकारी डॉक्टर के आवास में चोरी की वारदात, AC का लोहे का फ्रेम तोड़कर आवास में घुसे चोर, 12000 की नगदी के साथ 14 लाख की ज्वैलरी चोरी, डॉ सुजीत राजपूत 3 दिन पहले गए हुए थे अपने गांव, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, उरई कोतवाली क्षेत्र के CMO ऑफिस के पास का मामला
➡आगरा – कासगंज जाने से रोके गए सांसद रामजीलाल सुमन, कासगंज जाने से रोके जाने पर रामजीलाल सुमन नाराज, एसीपी,अन्य पुलिसकर्मियों से तकरार करते दिखे रामजीलाल, राजनेताओं का धर्म है कि पीड़ित की आवाज बनें- रामजीलाल, पुलिस बार-बार सुरक्षा का हवाला देकर नजरबंद कर रही-सांसद, सपा मुखिया के आदेश पर पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे , खुद के परिवार पर हमला करने वालों पर कार्रवाई न होने से खफा
➡अलीगढ़ – लड़के ने राष्ट्र पक्षी मोर को मारा, पुलिस ने शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया, युवक से कुछ कछुए, मोर के बच्चे भी बरामद , युवक से पुलिस थाने में कर रही पूछताछ, थाने पर हिंदूवादी कर रहे हंगामा, हरदुआगंज थाना इलाके की घटना
➡मेरठ – 6 वर्षीय बालक से कुकर्म की वारदात, सामान लेने गए बालक से दुकानदार ने किया कुकर्म, बालक से कुकर्म की वारदात सीसीटीवी में कैद , पीड़ित के पिता ने थाने में दी तहरीर , पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, जिले के किठौर थाना क्षेत्र की घटना
➡चित्रकूट – भरतकूप क्षेत्र के गोंडा पहाड़ पर अवैध ब्लास्टिंग, लोगों के घरों में गिर रहे 10-10 किलो के पत्थर, MP जायसवाल के बाद राजेंद्र शर्मा की खदान में ब्लास्ट, खनन माफियाओं की दहशत, डर के साए में ग्रामीण, जिला प्रशासन से लेकर पुलिस ने साधी चुप्पी, 4/6 इंची ब्लास्टिंग से मकान, स्कूलों में दरार आई, घरों की छत फाड़ कर घर में बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे, हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिला प्रशासन से लेकर खनन अधिकारी मूकदर्शक, MP जायसवाल की खदान में भी 3 मजदूर दबे थे, ग्रामीण परेशान,खनन माफिया के प्रवक्ता बने अफसर
➡अलीगढ़ – आजाद समाज पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी बने महेश चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने दी जिम्मेदारी, महेश चौधरी पूर्व में दिल्ली प्रदेश के रह चुके हैं प्रभारी, बसपा में कई बड़े पदों की जिम्मेदारी निभा चुके है महेश, मूल रूप से अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं महेश चौधरी
➡नोएडा – गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदी युवती, मेट्रो के आगे कूदकर 25 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या , मेट्रो स्टेशन पर मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मृतका सिम्मी सलारपुर गांव की निवासी थी, परिजनों को दी गई मामले की सूचना , 39 थाना क्षेत्र के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की घटना
➡हरिद्वार – हरिद्वार में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शिवालिक नगर की 10 मोबाइल दुकानों पर छापेमारी, GST विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच का छापा, कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक, गणेश मोबाइल समेत 10 दुकानों पर रेड, SIB यूनिट के ज्वॉइंट कमिश्नर रुड़की के निर्देश पर कार्रवाई , खरीद-बिक्री के बिल, स्टॉक और टैक्स विवरण की जांच , लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं
More Stories
नई दिल्ली06मई25*मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति को साँसद ने दिया हर सम्भव समस्याओं के निदान का आश्वासन।
नई दिल्ली6मई 2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग से खास वार्ता।
मथुरा06मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ महत्वपूर्ण खबरें