नई दिल्ली01मार्च25*बेला स्टेट के आंदोलित किसान कल02 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।
नई दिल्ली से कैमरामैन दिनेश सिंह के साथ अनुष्का बघेल की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
नई दिल्ली*अन्नदाता किसान यूनियन ने बेला स्टेट में रहने वाले लोगों के समर्थन में शांतिपूर्वक आंदोलन किया, जो की 3 साल से अनवरत चला आ रहा है। कल दिनाँक02 मार्च को किसान यूनियन के साथ झुग्गियों के लोग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलेंगे और उन्हें सीएम बनने की बधाई भी देंगे, साथ ही गृहमंत्री जी से भी मिलेगे और तोड़ी गयी झुग्गियों के सम्बंध में एक ज्ञापन सौंपेंगे। करीबन 100 साल से रह रहे लोगों के घर तोड़ दिए गए और कोई मुआवजा नहीं दिया गया जिसके कारण लोगों को झुग्गियों में रहना पड़ा और कुछ समय बाद वह झुग्गियां भी तोड़ दी गई और लोगों को निकलने को बोल दिया गया, जिसके खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं और अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं। लोगों ने बताया कि पीने को पानी नहीं है, रहने को छत नहीं है। कई सारी मुश्किलों से किसानों और उनके बच्चों को जूझना पड़ रहा है। स्कूल जाने के लिए दो-दो किलोमीटर दूरी तक जाना पड़ता है। उनकी मांग है कि मुआवजा दिया जाए और रहने को जगह दी जाए या फिर उनकी जगह को वापस कर दिया जाए।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण