January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..

नई दिल्ली 5 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

नई दिल्ली 5 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2  बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ आगरा- बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट, बाइक सवार युवक को डंडों से पीटा, एक पुलिस हिरासत में, मुकदमा दर्ज, बाइक सवार का भाई पुलिस हिरासत में, अछनेरा थाना के रेपुरा अहीर का मामला

➡ श्रावस्ती- किशोरी सुनीता की हत्या का मामला, हत्या के पीछे संपत्ति विवाद की आशंका, सुनीता माता पिता इकलौती संतान थी, पारिवारिक संपत्ति एंगल पर पुलिस की जांच, चाचा-चाची समेत कई लोगों से पूछताछ, सिरसिया थाना क्षेत्र का मामला

➡ झांसी- दीप नारायण सिंह यादव को पुलिस रिमांड पर लिया, एमपी/एमएलए कोर्ट ने 8 घंटे की रिमांड मंजूर की, मोठ थाना पुलिस उन्हें पैतृक गांव बुढ़ावली ले जाएगी, रिमांड में लूट की बकाया रकम की बरामदगी होगी, फोर्स के बीच 8 घंटे रहेंगे दीप नारायण सिंह यादव, मेडिकल के बाद शाम तक उन्हें फिर जेल भेजा जाएगा

➡ फिरोजाबाद- पूर्व राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बयान, ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग पर बोले टेनी, सब मीडिया का किया हुआ ऐसा कुछ नहीं है, BJP जातिवाद की राजनीति नहीं करती- टेनी, अखिलेश यादव जमीनी नेता तो हैं नहीं- टेनी, अखिलेश राजनीति विरासत में पाए हैं- टेनी, वह सिर्फ आरोप लगाते रहते हैं- अजय मिश्र

➡ मऊ- मऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान, अब मऊ माफियाओं के नाम से नहीं- एके शर्मा, मऊ महादेव, एके शर्मा के नाम से जाना जाता है, पहले जनपद के नेता गुमशुदा रहते थे- एके शर्मा, एके शर्मा के आने से नेता जनपद में रहते हैं- शर्मा, पहले लोग चुनाव जीतकर जेल चले जाते थे-एके शर्मा, अब ऐसे लोग नहीं चलेंगे जो जेल चले जाते थे- शर्मा

➡ आगरा- मिठाई की दुकान पर भिड़े दो पक्षों के लोग, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पथराव भी हुआ, मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, नाश्ता करते समय हुआ विवाद, मची भगदड़, पुलिस के पहुंचते ही पत्थरबाज मौके से फरार, आगरा थाना बरहन क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡ बाराबंकी- नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की लापरवाही, संजय शुक्ला के अलाव के दावों की खुली पोल, भीषण सर्दी की मार से इंसान और जानवर बेहाल, नगर पालिका परिषद नवाबगंज की बड़ी लापरवाही, ठेकेदार अलाव पर डाल रहे हैं गीली लकड़िया, स्थानीय लोगों ने गीली लकड़ियों का वीडियो बनाया, नगर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर के पास का मामला

➡ दिल्ली- उमर खालिद, शरजील इमाम को जमानत नहीं, दिल्ली दंगा केस में SC ने जमानत नहीं दी, उमर, शरजील को जमानत नहीं – सुप्रीम कोर्ट, उमर, शरजील की जमानत याचिका खारिज, UAPA के तहत केस चलता रहेगा – सुप्रीम कोर्ट, बाकी 5 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 7 में से 5 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बेल

➡ फर्रुखाबाद- ट्रेन से कटकर 6 से ज्यादा गौवंशों की मौत, गौरक्षा दल ने मृत गोवंशों को किया किनारे, बीडीओ पर लगाया अभद्र भाषा का आरोप, SDM को फोन करने पर नाराज़ हुए BDO, कमालगंज क्षेत्र के नगला दाऊद का मामला

➡ दिल्ली- उमर खालिद, शरजील इमाम को जमानत नहीं, दिल्ली दंगा केस में SC ने जमानत नहीं दी, उमर, शरजील को जमानत नहीं – सुप्रीम कोर्ट, उमर, शरजील की जमानत याचिका खारिज, UAPA के तहत केस चलता रहेगा – सुप्रीम कोर्ट, बाकी 5 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 7 में से 5 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बेल, उमर, शरजील पर दंगे की साजिश का आरोप, उमर, शरजील की भूमिका बाकियों से अलग-SC

➡ आगरा- अछनेरा रायभा टोल प्लाजा पर दबंगई, टोल कर्मियों ने कार का शीशा तोड़ा, महिला पर्यटक से गाली-गलौज, अभद्रता, पुलिस के सामने भी नहीं रुके टोलकर्मी, अछनेरा रायभा टोल प्लाजा का मामला

➡ हापुड़- पुलिस ने फ्रैक्चर गैंग के 3 बदमाश पकड़े, यश बैंसला, पिंटू खारी, पपला गुज्जर अरेस्ट, घर के बाहर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों से मारपीट कर तोड़ देते थे हाथ-पैर, पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे बदमाश, थाना बाबूगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡ गोरखपुर- गुरंग चौराहे पर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष, सांसद रवि किशन ने किया स्वागत, शहीद गौतम ग्राम की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, गोरखपुर में BJP प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी

➡ आगरा- सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे DM, ठंड की वजह से कम पहुंचे फरियादी, अधिकारी-कर्मचारी मौजूद, बाह के तहसील मीटिंग हाल में आयोजित समाधान दिवस
————————————————————————–

Taza Khabar