January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..

नई दिल्ली 26दिल्ली 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली 26दिल्ली 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीर बाल दिवस के मौके पर नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में बच्चों को संबोधित किया। भारत मंडपम में हुए आयोजन से पहले प्रधानमंत्री ने इस वर्ष वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों के साथ संवाद भी किया।

*2* पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज देश वीर बाल दिवस मना रहा है। अभी वंदे मातरम की सुंदर प्रस्तुति हुई। आज हम उन वीर साहिबजादों को याद कर रहे हैं, जो भारत का गौरव हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वीर साहिबजादे भारत के अदम्य साहस, शौर्य, वीरता की पराकाष्ठा हैं। वीर साहिबजादों ने उम्र और अवस्था की सीमाओं को तोड़ दिया।

*3* पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस राष्ट्र के पास ऐसा गौरवशाली अतीत हो, जिसकी युवा पीढ़ी को ऐसी प्रेरणाएं विरासत में मिली हों, वो राष्ट्र क्या कुछ नहीं कर सकता है। जब भी 26 दिसंबर का दिन आता है, मुझे ये तसल्ली होती है कि हमारी केंद्र सरकार ने साहिबजादों की वीरता से प्रेरित होकर वीर बाल दिवस मनाना शुरू किया

*4* भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। वैभव को खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है। इस दौरान पीएम मोदी ने वैभव की सराहना की। यह पुरस्कार पांच से 18 साल तक के बच्चों को दिया जाता है जो इस उम्र के बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

*5* पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।  कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी विनम्रता, ईमानदारी और विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

*6* त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष बिस्व बंधु सेन का निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कई लोगों ने दुख जताया है। 72 साल के सेन का शुक्रवार को बेंगलुरु के एक नीजि अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था

*7* मोहन भागवत का तिरुपति दौरा: भगवान वेंकटेश्वर का किया दर्शन, ‘भारतीय विज्ञान सम्मेलन-2025’ में होंगे शामिल

*8* भागवत बोले-भारत को सुपरपावर ही नहीं, विश्वगुरु भी बनना चाहिए, तिरुपति में कहा- धर्म और विज्ञान में कोई टकराव नहीं है, दोनों की मंजिल एक

*9* कोविड के बाद पॉल्यूशन भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट, डॉक्टरों का दावा- इससे दिल की बीमारी बढ़ी; हल ढूंढने में काफी देर हो चुकी

*10* CJI सूर्यकांत बोले- मीडिएशन कानून की कमजोरी नहीं, विकास है, देश में मल्टी-डोर कोर्ट बनें, विवादों का महज ट्रायल न हो, उन्हें सुलझाया भी जाए

*11* केरल में भाजपा का मेयर: वीवी राजेश चुने गए तिरुवनंतपुरम के मेयर, नगर निगम में भाजपा की पहली जीत

*12* राजस्थान -चौमू में सांप्रदायिक तनाव: धार्मिक स्थल से पत्थर हटाने पर भड़का विवाद, पुलिस पर पथराव और इंटरनेट बंद

*13* पाकिस्तान के मन से अब तक नहीं गया ऑपरेशन सिंदूर का डर, सीमा पर लगाए एंटी-ड्रोन सिस्टम

*14* संस्कृति को नष्ट करने की साजिश, UN करे हस्तक्षेप; बांग्लादेश हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद

*15* चांदी ₹2.32 लाख पार, एक दिन में ₹13,117 महंगी, इस साल 150% रिटर्न दिया; सोना ₹1,287 बढ़कर ₹1.38 लाख के ऑलटाइम हाई पर

*16* 22 राज्यों में तेज सर्दी-कोहरा, यूपी में जीरो विजिबिलिटी, 50+ ट्रेनें लेट; माउंट आबू में पारा 1°, पचमढ़ी में 3.6°; अगले 2 दिन में सर्दी और बढ़ेगी

*17* सेंसेक्स 367 नीचे 85,041 पर बंद, निफ्टी भी 100 अंक फिसलकर 26,042 पर आया; IT, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही
*==============================*
[26/12, 7:16 pm] +91 87380 48060: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- नेशनल ग्रीवांस वर्कशॉप में यूपी को मिला अवार्ड, आयुष्मान के भुगतान-शिकायत निस्तारण में अव्वल, NHA भारत सरकार द्वारा किया गया सम्मानित, जुलाई-25 से अब तक 2200 करोड़ का भुगतान, मजबूत सॉफ्टवेयर सिस्टम से बढ़ी पारदर्शिता, गंभीर बीमारियों के इलाज पर खर्च में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

➡लखनऊ- डीजीपी राजीव कृष्णा ने सर्कुलर जारी किया, सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश, पुलिस निर्देश अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजे-DGP, बेल, क्रिमिनल मामलों के निर्देश ईमेल से भेजें-DGP, सरकारी वकीलों को ईमेल से निर्देश भेजे-DGP, 9 दिसंबर को हाईकोर्ट ने दिए थे सख्त निर्देश, मौजूदा मैनुअल सिस्टम से निर्देश मिलने में देरी-HC

➡लखनऊ- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जीरो फेटेलिटी का लक्ष्य, नो हेलमेट, नो फ्यूल का चलेगा प्रदेशव्यापी अभियान, दोपहिया वाहन चालकों को किया जाएगा जागरूक, परिवहन, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा चलाएगा विशेष अभियान, पंचायती राज और सूचना विभाग भी चलएगा अभियान

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का बड़ा कदम, 12,492 गांवों में बुनियादी सुविधाओं की सौगात, अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को नई मजबूती, PM आदर्श ग्राम योजना में सामाजिक समावेश, SC आबादी वाले गांवों का सर्वांगीण विकास लक्ष्य

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया पूरी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 31 दिसंबर को होगी जारी, 30 जनवरी तक दावे-आपत्तियां दर्ज होंगी, अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित, फरवरी में फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी

➡लखनऊ- इटौंजा में महिला से मारपीट का मामला, दबंगों ने लाठी-डंडों, लात घूंसों से पीटा, महिला का हाथ टूटा, बेटे को गंभीर चोटें, आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, इटौंजा थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी

➡ललितपुर- कमिश्नर झांसी मंडल विमल कुमार ने दी चेतावनी, ठेकेदार को साथ लेकर पुल से कूदने की चेतावनी, ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं होने पर नाराज, ओवर ब्रिज निर्माण पूरा करने का दिया अल्टीमेटम, 15 जनवरी तक निर्माण नहीं होने पर दी चेतावनी, ठेकदार को साथ लेकर ओवरब्रिज से कूदने की चेतावनी, 3 वर्षों से पूरा नहीं हो सका ओवर ब्रिज का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के कैलगुवा ओवरब्रिज का मामला

➡महराजगंज- निर्वाचन सूची से सैंकड़ों नाम गायब, DM कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का आरोप, बीएलओ, ग्राम प्रधान, एडीओ पर आरोप, डीएम संतोष कुमार ने ADM को सौंपी जांच, निचलौल तहसील के बसडीला का मामला

➡गाजीपुर- गहमर ट्रिपल मर्डर में एसपी ने की कार्रवाई, गहमर कोतवाली के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, एक इंस्पेक्टर और 2 पुलिस कर्मी सस्पेंड, दोषियों पर होगी NSA के तहत कार्रवाई-एसपी, 2 युवकों के शव तालाब से बरामद- एसपी, एक शव की तलाश में जुटी पुलिस-एसपी, हमलावरों पर पहले भी हुई थी FIR- एसपी, पहले से दोनों गुटों में जमीन विवाद था-SP, FIR के बावजूद पुलिस ने बरती थी लापरवाही

➡अमेठी- जर्जर पुराना मकान तोड़ते समय हादसा, अचानक भरभराकर गिरा पूरा मकान, हादसे में मलबे में दबे मजदूर, लोगों ने मलबा हटाकर मजदूरों को निकाला, एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर घायल, गंभीर घायल का जिला अस्पताल में भर्ती, गौरीगंज कोतवाली के वार्ड नंबर 24 का मामला

➡बहराइच- मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह बहराइच पहुंचीं, भेड़िया प्रभावित कैसरगंज का किया निरीक्षण, जान गवाने वालों के परिवारों से की मुलाकात, आर्थिक मदद मुहैय्या कराए जाने की कही बात, भेड़िए के साथ बाघ की दहशत को लेकर अलर्ट, नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश, बहराइच कोतवाली के कैसरगंज का मामला

➡हापुड़- शराबी युवक ने किशोरी को पीटा, मारपीट कर छत से नीचे फेंका, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के बझेड़ा का मामला

➡पीलीभीत- भाई ने भाई की हत्या कर शव दफनाया, नक्षत्रपाल को 14 दिसम्बर को मारा था, छोटे भाई हंसराज ने घर में शव दफनाया, पृथ्वीराज की शिकायत पर केस था दर्ज, पूछताछ के बाद खुला हत्या का पूरा राज, आरोपी भाई गिरफ्तार, बेटे और पत्नी फरार, थाना करेली क्षेत्र के लिलहर गांव की घटना

➡गाजियाबाद- रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवारों ने सिर पर मारी थी गोली, प्रयागराज मूल निवासी योगेश की हत्या, वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच कर रही- ACP, लोनी क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी की घटना

➡बलरामपुर- एक बड़ा मदरसा घोटाला हुआ उजागर, फर्जी नियुक्ति, सरकारी धन गबन का मामला, आरोपी मोहम्मद अहमद अंसारी गिरफ्तार, थाना कोतवाली देहात के शेखपुर का निवासी, मदरसा जामिया अरबिया अनवर उलूम का मामला

➡प्रयागराज- दामाद ने सास की गोली मारकर हत्या की, पारिवारिक विवाद के चलते सड़क पर हत्या, मृतका सास का नाम आशिया खातून है, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, हत्यारोपी दामाद इरफान की तलाश जारी, DCP सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने दी जानकारी, सिटी जोन के करेली थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज- माफिया स्टाइल में रील बनाना पड़ा महंगा, एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दर्ज किया केस, SI ब्रह्मेश मिश्र ने दर्ज कराया मुकदमा, मोहम्मद सुनेफ, शुभम कुमार भारती गिरफ्तार, मोहम्मद हमदान और नूर आलम भी गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों कारों को सीज कर दिया है

➡अम्बेडकरनगर- अवधी गायक के काफिले में स्टंटबाजी का मामला, खबर चलने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान, 9 दो पहिया, 3 चार पहिया वाहनों का चालान, स्टंटबाजी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, जिले की बसखारी पुलिस ने की कार्रवाई

➡बलरामपुर- पूर्व शाखा प्रबंधक को पुलिस ने पकड़ा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व शाखा प्रबंधक, कूट रचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी का आरोप, शुभम शुक्ला की लखनऊ आवास से गिरफ्तारी, 10.86 लाख की बैंक धोखाधड़ी का खुलासा, जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला

➡अमेठी- फरियाद लेकर थाने पहुंची पीड़िता बेहोश, गंभीर हालत में एम्स रायबरेली रेफर, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गुजरटोला की घटना

➡अलीगढ़- ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा, पुलिस ट्रक को बीच सड़क से हटाने में जुटी, ट्रक पलटने से अलीगढ़-मथुरा मार्ग बाधित, इगलास क्षेत्र के तेहरा गांव का मामला

➡हापुड़- किशोरी के अपहरणकर्ता की हुई गिरफ्तारी, किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी, एएचटीयू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, लखुवा थाने पर आरोपी पर दर्ज था मुकदमा

➡कानपुर देहात- प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर सख्ती, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अभियान में तेजी, आधा दर्जन अवैध अतिक्रमणधारियों पर एक्शन, सरकारी भूमि से हटाया जाएगा अवैध कब्जा, सिकंदरा तहसील क्षेत्र के पिण्डारथु का मामला

➡प्रयागराज- लैंड एक्विजिशन मामलों में हाईकोर्ट का सख्त रूख, आदेश पालन में नाकामी पर शीर्ष अफसर जिम्मेदार-HC, भूमि अधिग्रहण मामले में CS को जिम्मेदार ठहराया, विभागीय असमंजस इसका बहाना नहीं हो सकता-HC, न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय की सख्त टिप्पणी, राज्य सरकार सुनिश्चित करें HC के आदेश का पालन हो, आदेश पालन में नाकामी पर अवमानना की कार्यवाही-HC

Taza Khabar