नई दिल्ली 22दिसम्बर 25*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* नेशनल हेराल्ड मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर राहुल, सोनिया गांधी समेत सात आरोपियों को नोटिस भेजा, 12 मार्च को अगली सुनवाई
*2* सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को खत्म करने के बाद पहला पूरा वित्तिय वर्ष 2024-25 भाजपा के लिए रिकॉर्ड तोड़ साबित हुआ, भाजपा को चंदे के रूप में 6654 करोड़ मिले, जबकि कांग्रेस के चंदे में भारी गिरावट आई है, कांग्रेस को इसी अवधि में 1297 करोड़ रुपए का चंदा मिला
*3* भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड समझौते पर मुहर, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री लक्सन से फोन पर की बात
*4* भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड डील फाइनल, भारत आने वाला आधे से ज्यादा सामान कल से ड्यूटी फ्री, कीवी फल और ऊन सस्ते होंगे
*5* कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गांवों पर मनरेगा खत्म होने का गंभीर असर दिखेगा
*6* उत्तराखंड सरकार मूकदर्शक बनी हुई है’, जंगलों पर अतिक्रमण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
*7* अरावली को लेकर भड़का आंदोलन, कई शहरों में पुलिस-प्रदर्शनकारी भिड़े, जोधपुर में भीड़ को खदेड़ा, सीकर में हर्ष पर्वत पर चढ़े लोग, उदयपुर में गिरफ्तारी
*8* एअर इंडिया प्लेन का एक इंजन हवा में बंद, दूसरे इंजन से दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग; 335 यात्रियों को मुंबई ले जा रहा था
*9* बुलडोजर ऐक्शन भी होगा, कफ सिरप पर सपा के हंगामे को लेकर CM योगी की दो टूक
*10* चुनाव आयोग केवल भाजपा के इशारे पर काम कर रहा’; केंद्र पर बरसीं सीएम ममता
*11* महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री माणिकराव कोकाटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत, धोखाधड़ी केस में राहत; विधायक बने रहेंगे
*12* बांग्लादेश में हसीना विरोधी एक और नेता पर हमला, घर में घुसकर गोली मारी, कान के आर-पार निकली, हालत गंभीर
*13* बेहद खतरनाक, कट्टरपंथियों को पाल रही यूनुस सरकार; भारत विरोधी बयानों पर भड़कीं शेख हसीना
*14* सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना ₹1,805 बढ़कर ₹1.34 लाख का 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹7,483 महंगी होकर ₹2.08 लाख किलो पर पहुंची
*15* MP-राजस्थान, हरियाणा में घना कोहरा, विजिबिलिटी 30 मीटर से कम, कश्मीर में 1 फीट तक बर्फबारी, मुगल रोड बंद; यूपी-झारखंड में ठंड से 4 की मौत
*16* सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी, 85,500 पर पहुंचा, निफ्टी भी 190 अंक चढ़कर 26,150 पर कर रहा है कारोबार,मेटल, आईटी शेयरों में खरीदारी
*=============================*
[22/12, 4:11 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी, कफ सिरप मामले में कार्रवाई जारी- सीएम, विपक्ष को तथ्यों को जानकारी नहीं- सीएम, यूपी में कोडीन सिरप से मौत नहीं- सीएम, कोल्डरिफ सिरप से भी यूपी के बाहर मौत हुई, यूपी में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी हुई है-सीएम, 77 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं- सीएम, कोडीन का यूपी में प्रोडक्शन नहीं होता-सीएम, NDPS एक्ट की कार्रवाई को कोर्ट ने सही माना, विपक्ष को तथ्यों की जानकारी नहीं है- सीएम, कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा-CM योगी, होल सेलर को सपा ने लाइसेंस दिया था-सीएम, वक्त आने पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी-सीएम, अमित यादव सपा का पदाधिकारी है- सीएम, अमित यादव सपा की युवजन सभा से जुड़ा है-CM, मिलंद यादव, शुभम जायसवाल का साझेदार है-CM, कोडीन सिरप केस का सरगना सपा से जुड़ा है-CM, सभी जानते है माफिया के साथ किसके रिश्ते-CM, 2024 में अमित यादव दुबई गया था- सीएम, आलोक सिपाही है पक्का सपाई- सीएम योगी, हमारी सरकार ने आलोक को बर्खास्त किया-CM, शुभम जायसवाल के भी सपा नेताओं से संबंध-CM, अखिलेश यादव के साथ अमित यादव की फोटो-CM, अमित यादव के खाते से अवैध लेनदेन- सीएम, हम आपको फातिहा पढ़ने लायक नहीं छोड़ेंगे-CM
➡लखनऊ- यूपी विधानसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा, वंदे मातरम् हमारी ऐतिहासिक चेतना है-शिवपाल, वंदे मातरम् को राजनीति में घसीटा जा रहा-शिवपाल, यह राष्ट्र की आत्मा का गीत है- शिवपाल, यूपी में किसानों को खाद नहीं मिल रही-शिवपाल, भर्तियों के पेपर लीक हो रहे है- शिवपाल, SIR में विपक्ष के वोट काटे जा रहे- शिवपाल, आप नाम बदलने में माहिर है- शिवपाल, राष्ट्रभक्ति नारों में नहीं नीयत में होती है-शिवपाल, वंदे मातरम् संविधान की आत्मा है- शिवपाल, वंदे मातरम् को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा, क्या बेरोजगार नौजवान वंदे मातरम् नहीं बोलता? देशभक्ति दबाव नहीं दिल से निकलती है-शिवपाल
➡लखनऊ- एक्सप्रेसवेज के विकास में बाधाएं की जाएगी दूर, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 1246 करोड़ का प्रावधान, जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे किया जा रहा लिंक, प्रस्तावित धनराशि से भूमि अधिग्रहण में आएगी तेजी, गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 1,835 करोड़ का प्रावधान, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए 100 करोड़ का प्रावधान, निवेश प्रोत्साहन के लिए भी धनराशि की व्यवस्था
➡लखनऊ- KGMU में धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला, KGMU में हुआ जोरदार विरोध प्रदर्शन, वीएचपी और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, आरोपी डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग, प्रदर्शनकारियों ने KGMU परिसर में लगाए नारे, KGMU वीसी ने जांच का दिया आश्वासन, दोषी पाए जाने पर होगी सख़्त कार्रवाई- वीसी
➡बुलंदशहर- मां-बेटी से गैंगरेप केस में दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, जुबैर, साजिद, धर्मवीर, सुनील, नरेश को उम्रकैद, सभी पांचों दोषियों को कोर्ट से उम्रकैद, सभी दोषियों पर 1.81 लाख का जुर्माना लगाया, NH 9 पर 29 जुलाई 2016 को हुआ था गैंगरेप, 9 साल बाद पीड़ित परिवार को मिला न्याय, गैगरेप मामले में 11 लोगों को बनाया था आरोपी, मुख्य आरोपी सलीम बावरिया की हो चुकी है मौत, 2 दरिंदों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया था
➡मैनपुरी- पीड़ित की जमीन पर किया कब्जा, दबंग सिपाही, उसके परिजनों पर आरोप, सिपाही हरेंद्र की लखनऊ पीएसी में तैनाती, शिकायत के बाद SDM ने कब्जा रुकवाया, टीन शेड डालकर दुबारा कब्जा किया गया, पीड़ित ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, कुर्रा क्षेत्र के ग्राम टीकराहार का मामला
➡कानपुर- डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर घायल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पति प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट रेफर, घाटमपुर क्षेत्र के नवेड़ी इलाके की घटना
➡गोंडा- खेत जा रही मां बेटी के साथ हादसा, पगडंडी पार करते समय फिसला पैर, मां संग उसकी दो बेटियां पानी में डूबी, स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला, अस्पताल ले जाते मां, एक बेटी की मौत, एक बेटी का नवाबगंज अस्पताल में भर्ती, नवाबगंज क्षेत्र के तुलसीपुर का मामला
➡बलिया- मऊ जिले में बलिया पुलिस की पिटाई, दबिश देने गए थी पकड़ी थाना पुलिस, पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई, SI मुकेश यादव की तहरीर पर मामला दर्ज, 7 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज, रानीगंज के पिरुया गांव का पूरा मामला
➡कानपुर- बार बार काटने वाले कुत्तों को होगी कैद, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा, कुत्तों को दी जाएगी उम्र कैद की सजा, आवारा कुत्तों और पालतू कुत्ते भी शामिल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
➡सीतापुर- सांसद राकेश राठौर ने रखा उपवास, मनरेगा का नाम बदलने पर उपवास, कार्यकर्ताओं के साथ किया पैदल मार्च, गांधी, अम्बेडकर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, साथियों संग शुरू किया उपवास सत्याग्रह
➡अम्बेडकरनगर- हत्याकांड का मुख्य आरोपी रवि सोनी गिरफ्तार, 50 हजार का था इनामी, 3 साल से फरार था, पिता और भाई की निर्मम हत्या की थी, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर की घटना, अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया
➡हापुड़- अचानक गिरा जर्जर मकान का छज्जा, रास्ते से गुजर रहे लोग बाल-बाल बचे, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बृजघाट का मामला
➡कुशीनगर- मनोकामना होटल पर पुलिस की छापेमारी, देह व्यापार में संलिप्तता का मामला उजागर, होटल से 4 लड़कियां, 5 लड़के पकड़े गए, हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस, कसया थाना क्षेत्र के कसया नगर की घटना
➡एटा- कोडीन कफ सिरप की मिली बड़ी खेप, आगरा नारकोटिक्स टीम, पुलिस ने पकड़ा, 25 लाख रुपए की 47 पेटी सिरप मिली, मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी, अलीगंज क्षेत्र के नकटी कला का मामला
➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में महिला को छत से फेंका, पड़ोसी ने महिला को छत से फेंका, तस्लीम नाम के युवक ने महिला को फेंका, घायल अवस्था में महिला का इलाज जारी, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला
➡बुलंदशहर- मां-बेटी से गैंगरेप केस में आरोपियों को उम्रकैद, कोर्ट ने 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, जुबैर, साजिद, धर्मवीर, सुनील, नरेश को उम्रकैद, सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट से उम्रकैद
➡देहरादून- बार एसोसिएशन ने किया घंटाघर का घेराव, देहरादून कोर्ट से कूचकर वकील पहुंचे घंटाघर, चैंबर निर्माण से संबंधित नीति को लेकर प्रदर्शन, सरकार पर लगाए सहयोग ना करने का आरोप
➡दिल्ली- नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई, दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी, सोनिया गांधी समेत सभी लोगों को नोटिस, अगली सुनवाई 12 मार्च 2026 को होगी
————————————–

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*