नई दिल्ली 12/12/2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- आतंकी की गर्लफ्रेंड शाहीन शाहिद पर खुलासा, कानपुर के GSVM कॉलेज में प्रवक्ता रही शाहीन, 7 साल प्रवक्ता रही, 2013 से बिना सूचना गायब, 2021 में सेवा से बर्खास्त की गई थी शाहीन शाहिद, एड्रेस में डॉ परवेज सईद का पता दर्ज कराया था, प्रयागराज से MBBS और MD की पढ़ाई की थी, पूर्व पति डॉ हयात जफर नेत्र रोग विशेषज्ञ, 2015 में शाहीन और हयात जफर का हुआ तलाक
➡लखनऊ- 9 लाख वर्ग मीटर कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग, 90 हजार वर्ग मीटर जमीन की ही अनुमति थी, 4 प्रॉपर्टी डीलरों ने निवेशकों का पैसा फंसाया, बिना नक्शे के कृषि भूमि पर की अवैध प्लॉटिंग, भूउपयोग बदलने की भी प्रशासन से अनुमति नहीं, फुहार इंफ्रा, मातृभूमि क्रिएशन को नोटिस जारी, हाईटेक ग्रीन सिटी, सरकार इंफ्रासॉल्यूशन का खेल, फर्जी नक्शा दिखाकर निवेशकों को गुमराह किया, निबंधन विभाग की रिपोर्ट पर चारों को नोटिस जारी, मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की
➡लखनऊ- खाड़ी देश भेजने के नाम पर ठगी, अश्लीलता, महिला से 2.55 लाख रुपये की ठगी की गई, महिला ने लगाया अश्लीलता करने का भी आरोप, ट्रैवल एजेंसी संचालक और दो साथियों पर आरोप, उन्नाव निवासी ने ठाकुरगंज थाने में कराया केस, आरोपियों पर फर्जी वीजा देने, दुर्व्यवहार का आरोप, DCP पश्चिमी के आदेश पर तीनों पर केस दर्ज
➡लखनऊ- अब आप खुद ही कर सकेंगे सर्किल रेट की गणना, केवल 3 मानक, 15 श्रेणियों से तय होगा सर्किल रेट, पूरे प्रदेश में व्यवस्था लागू, इससे आएगी पारदर्शिता, नगरीय, अर्धनगरीय, ग्रामीण क्षेत्र 3 मानक रखे गए, 45 तरह की श्रेणियों को घटाकर 15 किया गया है, होटल, अस्पताल, पेट्रोल पंप के लिए अलद दर होंगे, सिनेमाहॉल, कोचिंग सेंटर के लिए अलग दर होंगे
➡लखनऊ- CM के निर्देश पर LDA बनाएगा 5 हजार सस्ते आवास, प्रत्येक फ्लैट की कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी तय, नई योजना के लिए जमीन तलाशने में जुटा LDA प्रशासन, डालीबाग में 8184 आवेदकों में 72 को मिला था आवास, 8 हजार से अधिक लोगों की निराशा के बाद LDA का फैसला, अर्जन विभाग को जमीन चिह्नित करने के आदेश जारी, अनंत नगर, नैमिष नगर, वरुण विहार में बनेंगे EWS आवास
➡लखनऊ- 187 समीक्षा अधिकारी बने अनुभाग अधिकारी, सचिवालय के 187 समीक्षा अधिकारियों को प्रमोशन, समीक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी के पद पर प्रमोट, 17 अक्टूबर की ज्येष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति, कर्मचारी नेताओं ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया, प्रमोशन के बाद सभी अफसरों की नई तैनाती की गई
➡लखनऊ- आज गुजरात के केवड़िया जाएंगे सीएम योगी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को नमन करेंगे, सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे मुख्यमंत्री योगी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा-CM, जहां राष्ट्रभक्ति, विकास, एकता एक स्वर में गूंजते हैं
➡लखनऊ- दिल्ली धमाके के बाद लखनऊ जेल प्रशासन अलर्ट, जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई, हाई सिक्योरिटी बैरक में 50 बंदी, जिनमें 18 आतंकी, जेल में बाहरी लोगों का प्रवेश अस्थायी रूप से रोका, अंदरूनी बैरकों में चला विशेष तलाशी अभियान, 3650 बंदियों की गतिविधि पर रखी जा रही नजर
➡अयोध्या- पीएम राम मंदिर के शिखर पर करेंगे ध्वजारोहण, 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे, 25 नवंबर को दुनिया देखेगी समारोह का लाइव प्रसारण, दीपोत्सव की तर्ज पर रामनगरी में बनेंगे तोरण द्वार, 21 नवंबर से 25 नवंबर तक होंगे धार्मिक अनुष्ठान
➡आगरा- बावरिया गिरोह की शातिर महिला चोर गिरफ्तार, बच्ची की मदद से ऑटो में गहने उड़ाती थीं महिलाएं, हरीपर्वत पुलिस ने तीन महिलाओं को किया अरेस्ट, आठ साल की बच्ची बनती थी चोरी का जरिया, पैर मारकर महिला यात्रियों का भटकाती थी ध्यान, चेन तोड़कर ऑटो से फरार हो जाती थी महिलाएं, कुछ दिन पहले महिला सिपाही को बनाया था शिकार, खुलासे के बाद पुरानी वारदातों की भी जांच जारी, गिरोह में शामिल बच्ची को लेकर भी पड़ताल जारी, थाना हरिपर्वत पुलिस ने खुलासा कर की कार्रवाई
➡आगरा- नशे में धुत युवती ने खड़ी कार में मारी टक्कर, आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे हुई दुर्घटना, स्कार्पियो कार ने खड़ी गाड़ी में मारी टक्कर, कार डिवाइडर पार कर गड्ढे में जा गिरी, गाड़ी में बैठे युवक को चोटें, पहुंचा अस्पताल, पीड़ित ने युवती के खिलाफ दर्ज कराया केस, पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया, युवती की तलाश, थाना न्यू आगरा क्षेत्र का मामला
➡बलिया- बलिया में बड़ा सड़क हादसा, 3 की मौत, कार पेड़ से टकराकर खाई में जा पलटी, अनियंत्रित कार टकराकर खाई में पलटी, कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी, शराब के नशे में बताए जा रहे कार सवार, बांसडीह कोतवाली के पर्वतपुर गांव की घटना
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बड़ा हादसा, 3 की मौत, ट्रक में पीछे से घुसे थे तीनों बाइक सवार, हाईवे पर घटना में तीनों की मौके पर मौत, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया, जांच जारी, सभी मृतक क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के थे रहने वाले, घटना में जान गंवाने वाले सभी मृतक नाबालिग, विजयनगर थाना क्षेत्र NH 9 पर हुआ एक्सीडेंट
➡पीलीभीत- खेत पर गए किसान पर बाघ का हमला, 20 घंटे बाद जंगल में पड़ा मिला शव, बाघ हमले की जानकारी से क्षेत्र में हड़कंप, वन विभाग की टीम और पुलिस मौजूद, वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, बाराही रेंज के जंगल से सटे खेत की घटना, पूरनपुर कोतवाली के नवदिया टांडा का था किसान
➡प्रयागराज- शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ एक और FIR, 50 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज, 18 जीप खरीदने के नाम पर 50 लाख ठगे, 18 जीप खरीदी, 50 लाख का चेक बाउंस हुआ था, कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में केस
➡कानपुर- 7.50 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं पकड़ी गईं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त का छापा, रोशन जैकब ने कानपुर में कई फर्मों पर छापा मारा, 5 फर्मों और उनके गोदामों से नशीली दवाएं बरामद, बिरहाना रोड पर दवा मार्केट में हुई छापेमारी, अग्रवाल ब्रदर्स, वेदांस फार्मा के गोदामों पर छापा, ईको और मेडिशना के गोदामों में हुई छापेमारी, अग्रवाल ब्रदर्स ने कम्प्यूटर, डॉक्यूमेंट गायब किए, बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई बरामद हुईं
➡कानपुर देहात- भोगनीपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल, गिरफ्तार, बदमाशों की गोली से देवीपुर चौकी इंचार्ज घायल, चौकी इंचार्ज अभिषेक चौहान, बदमाश भर्ती हुए, बदमाशों ने बीते दिन महिला से छीनी थे चेन, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को दबोचा, बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक मिली, भोगनीपुर क्षेत्र के भज्जापुर की घटना
➡गोंडा- गोंडा बीएसए अतुल कुमार तिवारी निलंबित, सीएम योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, बीएसए के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बने जांच अधिकारी, बीएसए पर मनोज पांडे से रिश्वतखोरी का आरोप, 15 करोड़ के काम के लिए 15% मांगा था कमीशन, रिश्वत के सवा दो करोड़ में 50 लाख मांगे थे एडवांस, गोरख पुर की अदालत ने मुकदमे के दिए थे आदेश, गोंडा नगर कोतवाली में लिखा गया था मुकदमा
➡सहारनपुर- सहारनपुर में एटीएस ने 3 संदिग्धों को उठाया, आतंकी डॉक्टर अदील के करीबी है तीनों शख्स, एक को देवबंद, दो को शहर से हिरासत में लिया, डॉ अदील यहां रहकर तैयार कर रहा था नेटवर्क, निजी अस्पताल में नौकरी कर करीबी बनाए थे, पिछले डेढ़ साल में डॉ. अदील की हुई थी शादी, आतंकी की शादी में सहारनपुर के कई लोग गए, वेस्ट यूपी में आतंकी प्लान के तार तलाश रही ATS
➡बागपत- पत्नी पर पेट्रोल डलवाकर हत्या करने का मामला, कोर्ट ने पति तिरसपाल को सुनाई उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने दोषी पर लगाया 75 हजार रुपए का जुर्माना, जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की सजा बढ़ाने का आदेश, 2022 में पत्नी मनु की पेट्रोल से जलाकर की थी हत्या, दोघट थाने में हुआ था मनु की हत्या का मुकदमा दर्ज
➡झांसी- घर छोड़कर थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका, घरवालों के विरोध पर दोनों पहुंचे, नाबालिग प्रेमी संग कोतवाली पहुंची युवती, प्रेमिका झांसी के पाल कॉलोनी की निवासी, प्रेमी मऊरानीपुर पावर हाउस क्षेत्र का निवासी, पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली की घटना
➡देवरिया- बनकटा पुलिस-पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, 11 गौवंशीय पशु, पिकअप, तमंचा, कारतूस बरामद, दिलीप सोनकर पर कई गंभीर मुकदमे हैं दर्ज, बनकटा थाना के दास नरहिया गांव का मामला
➡सहारनपुर- थाना मिर्जापुर पुलिस-गौकशों के बीच मुठभेड़, गौकश इस्लाम मुठभेड़ में घायल, अरेस्ट हुआ, पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी, आरोपी के साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तमंचा, गौकशी के उपकरण और बाइक रिकवर, थाना मिर्जापुर क्षेत्र की घटना
➡जम्मू-कश्मीर- डॉ तजामुल अहमद मलिक हिरासत में लिया गया, श्रीनगर के SHMS अस्पताल में डॉ तजामुल तैनात, दिल्ली ब्लास्ट, फरीदाबाद मॉड्यूल में पूछताछ जारी, श्रीनगर से हिरासत में लिया गया डॉ तजामुल, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है तजामुल
————————————
[12/11, 10:39 am] +91 95191 91829: . “`NEWS HEADLINES“`
❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
👇🏼
*!!..देश राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*==========================*
*1.* पत्नी सुनीता से विवादों की खबरों के बीच अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबीयत, घर में बेहोश होकर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती।
*2.* एक्टर धर्मेंद्र ने मौत को दी मात, अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पर ही चलेगा इलाज।
*3.* बच्चों के ऑपरेशन के मामले में बंगाल को मिला सर्वश्रेष्ठ का तगमा, डॉक्टर्स उत्साहित।
*4.* कोलकाता में तापमान पहुंचा 17 डिग्री, जिलों में 14 पहुंचा, ठंड ने दे दी दस्तक।
*5.* SIR: साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म हो चुके वितरित, अभी तक प्रायः 15% वोटरों को नहीं मिला फॉर्म, 14 नवंबर तक बढ़ी डेट।
*6.* फरक्का से दिवंगत पूर्व विधायक मैनुल हक की मझली बेटी रेहाना यास्मीन का सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान, TMC नेतृत्व ने किया स्वागत।
*7.* झारखंड: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में डांस पार्टी का मामला:जांच के बीच नए जेलर का भी ट्रांसफर, 5 दिन पूर्व ही हुई थी पोस्टिंग।
*8.* संजना जाटव और रेहाना रियाज बनीं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की क्रमशः जिम्मेदारी, मप्र में प्रभारी- सहप्रभारी दोनों राजस्थान से।
*9.* Climate: आपदा प्रभावित देशों की सूची में 9वें नंबर पर भारत; पिछले 30 वर्षों में 80,000 मौतें, 1.3 अरब प्रभावित।
*10.* दिल्ली अटैक: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा से हिरासत में लिया मौलवी।
*11.* बिहार में वोटिंग का फाइनल अपडेट: टोटल 66.91% मतदान, 71.6% महिलाओं।
*12.* Apple ने लॉन्च किया iPhone Pocket, फोन को कैरी करने के आएगा काम; कीमत करीब 13,300 रुपये।
*13.* DRI की बड़ी कार्रवाई में मुंबई में 15 करोड़ का सोना जब्त, 11 तस्कर गिरफ्तार।
*14.* जॉर्जिया में तुरस्क का विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 20 जवानों की मौत।
*15.* आतंकवाद को लेकर अमेरिका का दोहरा चरित्र, ‘लाडले’ पाकिस्तान का फिर दिया साथ; भारतीय लोगों में गुस्सा।
*16.* सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी, 84,300 के पार पहुंचा, निफ्टी भी 150 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा।
============================

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह