January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २ जनवरी २६ * सड़क दुर्घटना में युवक घायल हालत गम्भीर। ..

नई दिल्ली २७ दिसंबर २५ * 30 जनवरी के कार्यक्रम के लिए आए सुझाव*

नई दिल्ली २७ दिसंबर २५ * 30 जनवरी के कार्यक्रम के लिए आए सुझाव*
***************

कल 26 दिसंबर को गांधीवादी, समाजवादी, अंबेडकरवादी और अन्य लोकतांत्रिक सामाजिक संगठनों क़े साथियों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग हुई.

मीटिंग में प्रो आनंद कुमार, चंदन पाल, प्रो शशिशेखर सिंह, डॉ सिद्धार्थ रामू, डॉ संत प्रकाश, अरविंद कुशवाहा, नंदलाल मास्टर, जागृति राही, सिराज अहमद, आलोक सिंह, बृजेश सक्सेना, प्रवीण वर्मा गौरव पुरोहित, सचिन उमरिया, अभिषेक शुक्ला, शुभम मोदनवाल सत्येंद्र, प्रगयेश, आयुष, प्रभाकर, विमल रामधीरज आदि 20 से अधिक साथी मौजूद थे.

मीटिंग में
*30 जनवरी को गांधी के शहादत दिवस*
के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम करने पर चर्चा हुई

मनरेगा से गांधी जी का नाम हटाने, मनरेगा कानून में व्यापक बदलाव करने, रोजगार गारंटी को समाप्त करने, श्रम कानूनों में बदलाव करने और क्रिसमस के अवसर पर ईसाई धर्म के लोगों के खिलाफ हुड़दंग करने, मारपीट करने और अपमानित करने की घटनाओं के पर चर्चा हुई

दो निंदा प्रस्ताव भी पास किए गए जो अंत में नीचे दिया गया है

चर्चा में 30 जनवरी के कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारी के लिए पूरे देश में सभी गांधीवादी-समाजवादी, लोकतांत्रिक सामाजिक संगठनों, मनरेगा मजदूर संगठनों, महिला समूहों-संगठनों, मजदूर यूनियनों, अंबेडकरवादी दलित संगठनों, सरदार पटेल वादी, सुभाषवादी, भगतसिंहवादी, आदिवासी संगठनों और विद्यालयों में संपर्क करने तथा व्यापक योजना बनाने पर चर्चा हुई.

मीटिंग में निम्न सुझाव आए

30 जनवरी को
*हम गांधी के साथ हैं*
कार्यक्रम में कम से कम 1 करोड लोग एक समय पर एक साथ शामिल हों

3:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी जगहों पर एक साथ कार्यक्रम किए जाएं

संगोष्ठी-
साझी संस्कृति राष्ट्रीय एकता, मनरेगा कानून, गांधी विचार पर चर्चा,

मानव श्रृंखला या पदयात्रा और अंत में सर्वधर्म प्रार्थना व राष्ट्रगान

इसके लिए गांव-गांव में किसानों एवं मनरेगा मजदूर संगठनों से संपर्क

गांधी और समाजवादी विचार पर आधारित विद्यालयों से संपर्क

इसी तरह इसाई स्कूलों, मुस्लिम विद्यालयों, सिख, बौद्ध एवं जैन धर्म के विद्यालयों, DAV स्कूलों, आदिवासी विद्यालयों में संपर्क करना और उनसे विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना के साथ-साथ
*हम गांधी के साथ हैं*
प्ले कार्ड, गांधी टोपी और राष्ट्रीय तिरंगे झंडे के साथ संविधान और राष्ट्रीय एकता एवं साझी संस्कृति का संकल्प.

उक्त सुझावों के अतिरिक्त आप स्थानीय स्तर पर अपने तरह से कार्यक्रम कर सकते हैं

30 जनवरी के कार्यक्रम के लिए आपका कोई सुझाव हो तो उसे भी लिखें

2 जनवरी को रात 8 से 9 बजे तक पुन: इस विषय पर चर्चा करेंगे
और इस कार्यक्रम को फाइनल किया जाएगा

रामधीरज
सर्व सेवा संघ

Taza Khabar