नई दिल्ली २६ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर ५ बजे की महत्वपूर्ण खबरे। .
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “IIULER (इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च) द्वारा आयोजित मध्यस्थता सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज और विभिन्न हाई कोर्ट के जज शामिल हुए। मैं गोवा में उन सभी का बहुत स्वागत करता हूं….भविष्य में मध्यस्थता केंद्र लंबित मामलों के समाधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे…”
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AAP नेता सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और आदिल अहमद खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज किए जाने पर कहा, “कानून अपना काम करेगा। सरकार से सवाल करने और किसी विषय को उठाने का अधिकार सभी को है लेकिन किसी की धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को भी नहीं है… यदि आप करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करेंगे तो पुलिस या कानून को अपना काम करना पड़ेगा। मैं तो पूछता हूं कि आपके ही नेता कहते थे कि पंजाब में पराली जलती है तो प्रदूषण होता है, तो आज आप अपने उस स्टैंड पर कायम क्यों नहीं हैं?..”पटना (बिहार): गुरु गोबिंद सिंह की 359वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धालुओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त कैंपों का निरीक्षण किया।
अनंतनाग(जम्मू-कश्मीर): अनंतनाग ज़िले के मीर डंतर में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) तलाशी अभियान चला रहा है।
दिल्ली | 2017 उन्नाव रेप केस | दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त ज़मानत देने के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तभी पुलिस ने घोषणा की, “विरोध प्रदर्शन तुरंत खत्म करें, नहीं तो 5 मिनट बाद आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
चौमूं, जयपुर: स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया, “…जो लोग संदिग्ध लगे उन्हें लेकर आया गया। कुछ जगहों पर पुलिस के साथ विरोध करने का भी प्रयास किया गया है। ऐसे लोगों को भी लेकर आया गया है। मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण हैं… प्रोटोकॉल को ज़्यादा असरदार तरीके से लागू किया जाएगा… जिन लोगों को राउंडअप किया गया है उनमें से बहुत से उपद्रवी हैं… जो बच गए होंगे उन्हें भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा… आम लोगों से मेरी अपील है कि जो भी लोगों की शिकायत, समस्या या विवाद है उसे बातचीत से सुलझाएं। कानून को हाथ में लेना उन्हें भारी पड़ेगा।”
दिल्ली: उन्नाव रेप मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त ज़मानत देने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ कोर्ट के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आयोजित ‘काउंटर-टेररिज्म कॉन्फ्रेंस’ का उद्घाटन किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों की स्मृति का स्मरण करने के लिए, उनकी प्रतिज्ञता ज्ञापित करने के लिए मेरे सामने मुख्यमंत्री बनने से पहले और मुख्यमंत्री बनने के उपरांत भी जब ये प्रस्ताव आते थे कि वीर बाल दिवस का आयोजन होना चाहिए तो एक संजोग बना था। प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर इसी मुख्यमंत्री आवास में जब कार्यक्रम संपन्न हो रहा था तो उस समय हमने तय किया था कि वीर बाल दिवस का कार्यक्रम भी यहां का एक कार्यक्रम बने… प्रधानमंत्री ने देश भर के सिखों की आवाज को सुना और स्वदेश और सुधर्म के प्रति उनके योगदान के प्रति प्रतिज्ञता ज्ञापित करने के लिए 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश के अंदर एक राष्ट्रीय समारोह के रूप में आयोजित किया…”
नैनीताल (उत्तराखंड): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने नैनीताल दौरे के दौरान वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का दौरा किया।
संबलपुर(ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में 30 अलग-अलग विकास परियोजनाओं की नींव रखी।
दिल्ली: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “बांग्लादेश में किसी की लिंचिंग इसलिए की जाए कि वो हिन्दू समाज से है। इससे ज्यादा घिनौनी बात नहीं हो सकती। दुनिया में कहीं भी अगर लिंचिंग होती है तो ये निंदनीय है चाहे वो बांग्लादेश में हो या भारत में…इससे देश की छवि पूरी दुनिया में खराब होती है।”
दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “बांग्लादेश में लगातार हिंदूओं पर हमले हो रहे हैं और ये चिंता का विषय है। सरकार क्या कदम उठा रही है या सरकार कैसे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को तलब कर रही है, इस बात की हमें जानकारी नहीं है लेकिन यह बहुत ही गंभीर विषय है कि वहां पर अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं।”
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ” आज पूरे भारत में राजस्थान में लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं, लोगों को चिंता खाई जा रही है कि जो पर्वतमाला आदिकाल से करोड़ों लोगों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में बनी हुई थी उसे जानबूझकर खतरे की दिशा में कौन डाल रहा है। कोर्ट का हाल ही में जो वक्तव्य आया है उसमें सरकार को माना गया है… 1 लाख 18 हजार पहाड़ ऐसे हैं जो 100 मीटर से ऊपर हैं और मात्र 1048 पहाड़ 100 मीटर से ऊपर के हैं। मतलब 90% से ज्यादा अरावली का जो क्षेत्र है वो परिभाषा से बाहर और असुरक्षित हो जाएगा… जो अवैध खनन सरकार की नांक के नीचे से किया जा रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?… मुझे लगता है कि सरकार विवश है या उनकी नीयत में कुछ कमी है… अब तक इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में नहीं गई है कि परिभाषा को फिर से परिभाषित किया जाए… ये डबल इंजन नहीं बल्कि चार इंजन वाली सरकार है और ये चारों इंजन दौड़ रहे हैं कि कैसे अलवर पर्वतमाला को खत्म किया जाए…”
चेन्नई, तमिलनाडु: AIADMK संगठन सचिव और पूर्व मत्स्य मंत्री डी जयकुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2004 की सुमात्रा सुनामी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए समुद्र में दूध चढ़ाया।
मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर कहा, “…बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षित नहीं हैं। इसके साथ-साथ अन्य वर्गों के लोगों पर भी हमले हो रहे हैं… मुझे लगता है कि हमारे देश की सरकार इस विषय की अनदेखी कर रही है। वे चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं यही मेरा सवाल है… बांग्लादेश में जो हो रहा है इस वजह से बांग्लादेश से हिंदू आबादी पलायन करेगी और हिंदू समुदाय के लोगों को बांग्लादेश से भगाने के लिए ही ये साजिश रची जा रही है…वहां नरसंहार किया जा रहा है…”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “…आज हम उन वीर साहिबज़ादों को याद कर रहे हैं जो हमारे भारत का गौरव है। जो भारत के अदम्य साहस, शौर्य, वीरता की पराकाष्ठा है। वो वीर साहिबज़ादे जिन्होंने उम्र और अवस्था की सीमाओं को तोड़ दिया। जो क्रूर मुगल सल्तनत के सामने ऐसे चट्टान के सामने खड़े हुए कि मज़हबी कट्टरता और आतंक का वजूद ही हिल गया। जिस राष्ट्र के पास ऐसा गौरवशाली अतीत हो, जिसकी युवा पीढ़ी को ऐसी प्रेरणाएं विरासत में मिली हों वो राष्ट्र क्या कुछ नहीं कर सकता।”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भी 26 दिसंबर का ये दिन आता है तो मुझे ये तसल्ली होती है कि हमारी सरकार ने साहिबज़ादों की वीरता से प्रेरित, वीर बाल दिवस मनाना शुरू किया। बीते चार वर्षों में वीर बाल दिवस की नई परंपरा ने साहिबज़ादों की प्रेरणाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाया है। वीर बाल दिवस ने साहसी और प्रतिभावान युवाओं के निर्माण के लिए एक मंच भी तैयार किया है। हर साल जो बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में देश के लिए कुछ कर दिखाते हैं उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस बार भी देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 20 बच्चों को ये पुरस्कार दिए गए हैं…”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वीर बाल दिवस का ये दिन भावना, “वीर बाल दिवस का ये दिन भावना और श्रद्धा से भरा दिन है। साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह, और साहिबजादा फतेह सिंह छोटी सी उम्र में, इन्हें उस समय की सबसे बड़ी सत्ता से टकराना पड़ा। वो लड़ाई भारत के मूल विचारों और मज़हबी कट्टरता के बीच थी। वो लड़ाई सत्य बनाम असत्य की थी। उस लड़ाई के एक और दशम गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी थे, दूसरी ओर क्रूर औरंगजेब की हुकूमत थी। हमारे साहिबज़ादे उस समय उम्र में छोटे ही थे लेकिन औरंगजेब को, उसकी क्रूरता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा… लेकिन औरंगजेब और उसके सीपा सालार भूल गए थे कि हमारे गुरु कोई साधारण मनुष्य नहीं हैं। वे तप, त्याग का साक्षात अवतार थे। वीर साहिबज़ादों को वही विरासत उनसे मिली थी इसलिए भले ही पूरी मुगलिया बाद्शाहत पीछे लग गई लेकिन वे चारों में से एक भी साहिबज़ादे को डिगा नहीं पाए…”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां मेरा युवा भारत, संगठन से जुड़े इतने सारे युवा यहां उपस्थित हैं। एक तरह से आप सभी ‘जेन-ज़ी’ हैं। ‘जेन-अल्फा’ भी हैं। आपकी पीढ़ी ही भारत को विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाएगी… उम्र से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। आप बड़े बनते हैं अपने कामों और उपलब्धियों से। आप कम उम्र में भी ऐसे काम कर सकते हैं कि बाकी लोग आपसे प्रेरणा लें…”
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पुरानी व्यवस्थाओं में ये माहौल बन गया था कि कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता। चारो तरफ निराशा का वातावरण बना दिया गया था। लोगों को यहां तक लगने लगा कि मेहनत करके क्या फायदा है? लेकिन आज देश प्रतिभा को खोजता है, उन्हें मंच देता है, उनके सपनों के साथ 140 करोड़ देशवासियों की ताकत लग जाती है। डिजिटल इंडिया की सफलता के कारण आपके पास इंटरनेट की ताकत है, आपके पास सीखने की संसाधन है। जो साइंस, टेक या स्टार्टअप्स में आगे जाना चाहते हैं तो उनके लिए स्टार्टअप इंडिया मिशन है… ऐसे तमाम मंच आपको आगे बढ़ाने के लिए हैं। आपको बस फोकस रहना है और इसके लिए जरूरी है कि आप शॉर्ट टर्म पॉपुलैरिटी की चमक-धमक में न फंसे… आपको अपनी सफलता को केवल अपने तक सीमित नहीं मानना है। आपका लक्ष्य होना चाहिए, आपकी सफलता देश की सफलता बननी चाहिए…”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को समर्पित प्रदर्शनी का दौरा किया।
तिरुपति, आंध्र प्रदेश | RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “…मुख्यमंत्री(एन. चंद्रबाबू नायडू) ने बड़े महत्व की बात कही कि विकास ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे समाज में दो वर्ग तैयार हों- सुखी लोगों का और दुखी लोगों का…”

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*