January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली १४ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर २ : १५ पर देश राज्यों की खबरे कुछ महत्वंपूर्ण खबरे। ......

नई दिल्ली १४ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर २ : १५ पर देश राज्यों की खबरे कुछ महत्वंपूर्ण खबरे। ……

नई दिल्ली १४ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर २ : १५ पर देश राज्यों की खबरे कुछ महत्वंपूर्ण खबरे। ……

*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- आलू किसानों को तीन साल बाद फिर घाटा, कन्नौज, फर्रुखाबाद के आस-पास आलू की अच्छी पैदावार, पंजाब, बिहार में भरपूर फसल के कारण बाहर के खरीदार नहीं, बाहर के खरीदार नहीं आने से आलू किसान घाटे में हैं, 2022 के बाद फिर आलू किसान घाटे में हैं, शीतगृहों में आलू फेंकने की नौबत है, लोग परेशान

➡सीतापुर- अवैध संबंधों के शक में डेयरी संचालक की हत्या, लखनऊ में इलाज के दौरान युवक की मौत हुई, दुकान से घर जाते समय रास्ते में हुई वारदात, तीन लोगों पर गोली मारकर हत्या का आरोप, दो हत्यारोपी गांव के, एक बीकेटी का है निवासी, कोनहापुर पुरवा मोड़ के पास घायल मिला था राहुल, डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी मृतक डेयरी संचालक की शादी, सिधौली कोतवाली क्षेत्र की पूरी घटना

➡अमरोहा- पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाकर युवक से की वसूली, निर्माणाधीन पुलिस लाइन के सामने से उठाया, कार से गजरौला ले जाकर रेप केस की धमकी दी, झूठे केस की धमकी देकर वसूले 1,25,000 रुपये, दारोगा नितिन, सादी वर्दी में 2 सिपाहियों पर आरोप, SP अमित आनंद के आदेश पर तीनों पर केस दर्ज, हापुड़ में तैनात बताया जा रहा दारोगा नितिन कुमार, अमरोहा की गजरौला पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

➡अमेठी- निर्माणाधीन श्मशान के केयरटेकर की हत्या, सिर पर हमला कर उतारा गया मौत के घाट, शव घसीटते हुए ले जाकर सड़क किनारे फेंका, श्मशान का चौकीदार, एक अन्य हिरासत में, एएसपी, सीओ, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के हारीमऊ की वारदात

➡अलीगढ़- नगर निगम करेगा सफाई व्यवस्था को और बेहतर, लापरवाही पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा सख्त, डोर टू डोर कंपनी अर्बन एन्वायरोटेक पर 50 लाख का जुर्माना, MRF सेंटर संचालित करने वाली कंपनी पर भी कार्रवाई, डोर टू डोर कूड़ा न देने वाले 51 हजार घर चिन्हित, इन घरों पर लगेगा 4 करोड़ से अधिक का जुर्माना, शहर में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पब्लिक टॉयलेट की सफाई व्यवस्था होगी ऑनलाइन, नई वर्कशॉप में युद्ध स्तर पर होगी गाड़ियों की मरम्मत, QR कोड से कचरा शुल्क और टैक्स भुगतान की सुविधा

➡आजमगढ़- 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, वांछित अभियुक्त शेरा सिंह यादव उर्फ शेरू अरेस्ट, मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में लगी गोली, पश्चिम पट्टी महलिया के पास पुलिस मुठभेड़, अभियुक्त पर रंगदारी व लूट के गंभीर आरोप, डॉक्टर से 2 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला, अहरौला पुलिस की कार्रवाई

➡सहारनपुर- तालाब की खुदाई को लेकर भारी हंगामा, दबंगों ने तालाब खुदाई रोकने की कोशिश की, पानी विवाद को लेकर दो गांवों के बीच तनाव, एक पक्ष के लोग लाठी-डंडों के साथ तालाब पहुंचे, पिछले दो दिनों से काम रोकने की धमकी- ठेकेदार, थाना नागल क्षेत्र के गांव खटौली का मामला

➡देवरिया- सड़क हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, बाइक सवार युवक-बच्चे को कार ने मारी टक्कर, दूसरी कार बाइक सवारों के ऊपर चढ़ी, बाइक से उछलकर गिरा युवक और बच्चा, दोनों घायल, कार चालक कार लेकर हुआ फरार, गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर हाईवे की घटना

➡मथुरा- मथुरा बरेली हाईवे पर दिखा घने कोहरे का असर, साइड में खड़े ट्रक से टकराई आधा दर्जन गाड़ियां, हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख पुकार, भयानक हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, हादसे में करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल, महावन थाना क्षेत्र के चिंता हरण के पास हादसा

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में नकली दवाइयों की फैक्ट्री पकड़ी गई, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा, नकली दवाइयों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही, अलग-अलग राज्यों में नकली दवाई सप्लाई होती थी, पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया, एक दवाई सप्लायर है, 3 नवंबर को पुलिस ने 3 करोड़ का कफ सिरप पकड़ा था, इसके तार अलग-अलग राज्यों और बांग्लादेश से जुड़े थे, लोनी इलाके में नकली दवाइयों की फैक्ट्री पकड़ी गई है

➡कानपुर- सामूहिक विवाह में लापरवाही का मामला, अनियमिताओं के मामले में शासन ने की कार्रवाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह को हटाया, शिल्पी सिंह को हटाकर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया, 14000 लोगों के खाने की जगह 5 हजार लोगों की थी व्यवस्था, जांच कमेटी ने पाया कि पंडाल छोटा, भोजन, पानी में कमी पाई गई

➡आगरा- पुलिस लाइन में शव फंदे से लटका मिला, 22 वर्षीय अभिषेक यादव ने की आत्महत्या, दिल्ली पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी, पिता विनोद यादव घुड़सवार सिपाही हैं, पुलिस लाइन में घुड़सवार सिपाही हैं पिता, शादी समारोह में कन्नौज गया था परिवार, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ

➡गोरखपुर- स्वाट टीम, गुलहरिया पुलिस को सफलता, जांच में खुलासा, वादी ही निकला अपराधी, लूट की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, अभियुक्त सनोज को किया गया गिरफ्तार, झूठी सूचना देकर हड़पे गए रुपये बरामद, बेटे का बर्थडे मनाने के लिए रची थी कहानी, व्यापारी की दुकान पर वसूली का काम करता था, गुलहरिया क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी

➡बस्ती- भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, बच्चों के टिकाकरण में वसूली का था वीडियो, तीन सदस्यीय समिति का किया गया गठन, पैसे लेती कर्मचारी प्रिंसिपल ऑफिस से अटैच, स्टाफ नर्स मोनिका श्रीवास्तव पर लगा था आरोप, महर्षि वशिष्ठ स्वशासीय राज्य मेडिकल कॉलेज का मामला

➡प्रतापगढ़- एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में कार्रवाई, 82 लाख रुपये का अवैध मादक पदार्थ बरामद, 3.68 किलो गांजा, 272 ग्राम स्मैक, 10 ग्राम एमडी, कुख्यात तस्कर राजेश मिश्र की निशानदेही पर हुआ बरामद, राजेश मिश्र, भतीजे दीपक मिश्रा को लेकर कस्बा पहुंची पुलिस, छापेमारी में मिले थे करोड़ों रुपये, भारी मात्रा में मादक पदार्थ, मानिकपुर थाना के मुंदीपुर गांव का मामला

➡हाथरस- घने कोहरे की दस्तक के साथ बड़ा हादसा, सांसद लिखी कार समेत 5 वाहनों की भिड़ंत, सड़क हादसे में 6 से ज्यादा लोग हुए चोटिल, हादसे में सभी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, 2 कार, 2 टाटा मैजिक, ट्रैक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त, अलीगढ़ एटा हाईवे पर खड़े हुए ट्रक से हादसा, अलीगढ़ एटा हाइवे पर रतिभानपुर के पास हादसा

➡दिल्ली- दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की महारैली, आज वोट चोरी को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, यूपी के सभी जिलों से कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंच रहे, सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे, खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी, करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद

Taza Khabar