January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली/मथुरा5सितम्बर25*शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए करनपाल सिंह नई दिल्ली में सम्मानित*

नई दिल्ली/मथुरा5सितम्बर25*शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए करनपाल सिंह नई दिल्ली में सम्मानित*

नई दिल्ली/मथुरा5सितम्बर25*शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए करनपाल सिंह नई दिल्ली में सम्मानित*

 

विवेक शर्मा की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक से

नई दिल्ली। राजधानी के संविधान क्लब में इंटीट्यूट ऑफ सोशल रिफॉर्म्स एंड हाइयर एजुकेशन एवं इंटरनेशन एसोसिएशन ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल नेशनल अवॉर्ड्स – 2025 के अंतर्गत मथुरा जनपद के शिक्षक श्री करनपाल सिंह को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी समारोह में देशभर से विभिन्न राज्यों के 70 शिक्षकों, प्रोफेसरों एवं शिक्षा विशेषज्ञों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी स्पीकर दिल्ली विधान सभा आदरणीय मोहन सिंह बिष्ट जी ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, मूल्य-आधारित शिक्षा और तकनीकी प्रयोग की महत्ता पर अपने विचार साझा किए। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जिसमें श्री करनपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री करनपाल सिंह ने अपने न्यूज़ बाइट में कहा—
“यह पुरस्कार मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह शिक्षा जगत में हर उस शिक्षक के प्रयास का सम्मान है जो बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के व्यक्तित्व, मूल्य और जीवन कौशल के विकास की निरंतर यात्रा है। यह सम्मान मुझे और अधिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है कि मैं नवाचार, तकनीकी साधनों और मानवीय मूल्यों को जोड़कर शिक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करता रहूँ।”

उन्होंने अपने सहयोगियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग और विश्वास से यह उपलब्धि संभव हो सकी।

इस अवसर पर इंडियन सोसाइटी फॉर रिसर्च एंड हायर एजुकेशन (ISRHE) के अध्यक्ष डॉ. अतुल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित शिक्षकों की भूमिका समाज के भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का समापन रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन, पीसीएस आदरणीय श्री रमेश चंद्र रत्न जी ने सभी चयनित विशेषज्ञों को बधाई दे कर हुआ।

Taza Khabar