अयोध्या ३ जनवरी २६ * मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध किए गए,…
*अयोध्या में तैनात खनन निरीक्षक मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध किए गए,पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता के बाद हुई कार्यवाही*
श्रीमती माला श्रीवास्तव, सचिव एवं निदेशक भुत्तव एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, ने अयोध्या में तैनात खनन निरीक्षक को लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है।अयोध्या में तैनात खनन निरीक्षक पाठक चन्द्रशेखर रामानुज को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरते जाने का आरोपी पाया गया। उन पर अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने में विफल होने का भी आरोप है। सरकार की मंशा अनुरूप जीरो टोलरेन्स के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ सम्बद्ध कर दिया गया।बतते चले कि अयोध्या के मांझा क्षेत्र, कैंट और रुदौली के साथ बीकापुर आदि क्षेत्रों में अवैध खनन की लगातार शिकायते आती रही हैं। पुलिस खनन विभाग पर अवैध क्षेत्र को न चिन्हित कर बचती रही। जबकि खनन विभाग ठेकेदारों की मनमानी के आगे बेसहाय साबित हो रहा है।अयोध्या के कैंट थाना मे ठेकेदारों और खनन अधिकारियों के साथ बवाल के बाद खनन विभाग ने ठेकेदार और उसके 13 से 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा है। दूसरी ओर ठेकेदार से खनन अधिकारी पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाया था। खनन विभाग पर इसी तरह के आरोप जिले के अन्य क्षेत्रों से भी आते रहे हैं।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..