देहरादून28सितम्बर24*नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त,
देहरादून से सागर मलिक की रिपोर्ट यूपीआजतक
आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 5वे दिन जिसमें 40 नव नियुक्त नागरिक सुरक्षा में भर्ती वार्डन को डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू द्वारा नागरिक सुरक्षा विभाग के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त नागपुर से प्रशिक्षित वरिष्ठ वार्डन डॉक्टर सूर्य प्रकाश भट्ट उप प्रभागीय वार्डन तथा वरिष्ठ वार्डन श्री नीरज उनियाल दुर्घटना नियंत्रण अधिकारी भी उपस्थित रहे l पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति उपरांत प्रशिक्षण आर्थियों की लिखित परीक्षा ली गई उक्त के अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा की vib वा शर्ट तथा कैप भी प्रदान की गई नव नियुक्त वार्डन को डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया प्रशिक्षणर्थियों द्वारा अपना अमूल समय देकर के प्रशिक्षण प्राप्त किया गया इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे जनपद कार्यालय में उपस्थित हुए सभी वार्डन को मैं उप नियंत्रक द्वारा सभी का विशेष आभार प्रकट करता हूं l सभी की ग्रुप फोटो भी ली गई l
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण