देहरादून23अगस्त24*बंजारा वाला के नैतिक विहार के लोग दहशत में, लोकल नेता अपनी खिसकती जमीन में उलझे,
सागर मलिक
बंजारा वाला के नैतिक विहार कारगी में पुश्ता गिरने से बरसात का पानी घरों में घुस रहा है, सामाजिक कार्यकर्ता से सुशील सैनी जी ने बताया कि पिछले साल ही आर सी सी का पुश्ता सिंचाई विभाग ने बनाया था, जो इस बार की बारिश में ढह गया, इससे पहले जाल लगाकर पत्थरों का पुश्ता बनाते थे, जो हर बरसात में ढह जाता है, ऐसा चार बार हो चुका है, उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत डीएम साहिबा को भी कर चुके हैं, फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, में सागर मलिक सामाजिक कार्यकर्ता मैने खुद श्री सुशील सैनी जी से बात करने के बाद आपदा प्रबंधन को अवगत कराया, और संबंधी तहसील दार श्री विवेक जी से बात भी की, पर सोची समझी गंदी राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है इन लोगों को,
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*