November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून21अगस्त21**देहरादून से पोंटा तक फोर लेन होगा हाईवे....*

देहरादून21अगस्त21**देहरादून से पोंटा तक फोर लेन होगा हाईवे….*

देहरादून21अगस्त21**देहरादून से पोंटा तक फोर लेन होगा हाईवे….*

धीरे-धीरे देहरादून स्मार्ट सिटी में तब्दील हो रहा हैं। जिसके तहत कई सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है, ताकि सफर सुरक्षित और आरामदायक बन सके।आने वाले वक्त में राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले सभी हाईवे फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे। प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। हरिद्वार-देहरादून हाईवे फोर लेन हो चुका है।दिल्ली-देहरादून हाईवे को फोर करने की कवायद भी जारी है। इसी कड़ी में बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग को भी फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।इस मार्ग को हाईवे में तब्दील करने का काम भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई करेगा। हर खबर पर हैं लोकजन की नज़र। …. *जाने योजना में कितने लग रहे हैं रुपए ……*उत्तराखंड की राजमार्ग यूनिट ने प्रोजेक्ट को लेकर प्रस्ताव तैयार किया था। बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग का करीब 50 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है।इस्टीमेट को मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक चौड़ीकरण की जद में बड़े स्तर पर निजी भूमि आ रही है। जिसके चलते अधिग्रहण पर भारी खर्च आ रहा है।करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना में 800 करोड़ रुपये के आसपास जमीन अधिग्रहण में खर्च किए जाएंगे। जबकि चौड़ीकरण में 1200 करोड़ रुपये का खर्च आगा।फिलहाल केंद्र की स्वीकृति का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही दो से तीन साल के भीतर राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाएगा! रिपोट:- रितिन पुण्डीर

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.