April 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,21 अगस्त2021*खेरवाडा में 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय(विषय) खाेलने की स्वीकृति

खेरवाडा,21 अगस्त2021*खेरवाडा में 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय(विषय) खाेलने की स्वीकृति

खेरवाडा,21 अगस्त2021*खेरवाडा में 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय(विषय) खाेलने की स्वीकृति

माननीय मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत का बजट भाषण वर्ष 2021-2022 के बिन्दु संख्या 38 के अनुसरण में विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा में 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय(विषय) खाेलने की निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के पत्रांक शिविरा-मा/माध्य/अ-4/कृषि संकाय/2020-21 दिनांक 19-8-2021 द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । विधायक डाँ दयाराम परमार ने विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा की पंचायत समिति केशरियाजी की ग्राम पंचायत काेजावाडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काेजावाडा,ग्राम पंचायत चिकला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकला,ग्राम पंचायत घाेडी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाेडी,ग्राम पंचायत कल्याणपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर,ग्राम पंचायत सागवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सागवाडा ,पंचायत समिति खेरवाडा की ग्राम पंचायत जवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवास,पंचायती सेमारी की ग्राम पंचायत सेमारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमारी में कृषि संकाय (विषय) खुलवाया है विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विद्यालयाें में कृषि संकाय खाेलने पर ब्लांक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी ऋषभदेव,दाेनाें ब्लाँकाें के समस्त पदाधिकारियों,अग्रिम संगठनाें के पदाधिकारियों,सदस्यों,कार्यकर्ताओं की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री अशाेक गहलाेत व विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विकास पुरुष सम्माननीय डाँ दयाराम परमार का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते है ।

About The Author

Taza Khabar