बड़ी खबर:
देहरादून06सितम्बर24* पुलिस का बड़ा एक्शन, सार्वजनिक स्थल पर अश्लिता फैलाने 4 महिला गिरफ्तार,
देहरादून से बीना लिंगवाल
सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित व्यवहार करने वालो पर दून पुलिस की कार्यवाही
दर्शन लाल चौक पर अश्लील हरकतें करने वाली 08 महिलाओ को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी देहरादून को दर्शन लाल चौक के पास कुछ महिलाओ द्वारा आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल कोतवाली नगर तथा ए0एच0टी0यू0 की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल मौके पर भेजा गया,
मौके पर दर्शनलाल चौक के पास कुछ महिलाये व युवतिया झुंड बना कर खड़ी थी, जो आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थी, पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 8 महिलाओं/युवतियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्व कोतवाली नगर पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार महिलाओं का नाम पता
1- कविता पत्नी पंकज, हाल निवासी बिंदाल बस्ती, देहरादून, उम्र 34 वर्ष,
2- अमृता पत्नी वीणेश, निवासी उपरोक्त, उम्र – 26 वर्ष,
3- रेनू पत्नी विनोद, निवासी उपरोक्त, उम्र- 30 वर्ष
4- शिवानी पुत्री रमेश, निवासी उपरोक्त, उम्र – 30 वर्ष,
5- काजल देवी पत्नी शत्रुघन, निवासी गली न0 5, लाल पुल, पटेलनगर, उम्र- 35 वर्ष
6- रुकसार खान पत्नी फरमान, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष
7- वैशाली वर्मा पत्नी हिमांशु वर्मा निवासी लुनिया मोहल्ला, मच्छी बाजार, कोतवाली नगर, उम्र – 24 वर्ष
8- शहज़ादी पत्नी अर्श अली निवासी ब्राह्मणवाला, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम :-
1- उ०नि० नीमा कोतवाली नगर
2- का० विनोद राणा
3- म०का० महेंद्र
4- म०का० दीक्षा
5- म०का० कोमल
ए0एच0टी0यू0 टीम :-
1- उ०नि० कल्पना पांडे
2- का० नरेंद्र
3- म०का० अनिता
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।