July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून 08 सितम्बर 2024*  सर्राफा व्यापारियों में रोष,रैली निकाल किया प्रदर्शन

देहरादून 08 सितम्बर 2024*  सर्राफा व्यापारियों में रोष,रैली निकाल किया प्रदर्शन

देहरादून 08 सितम्बर 2024*  सर्राफा व्यापारियों में रोष,रैली निकाल किया प्रदर्शन

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर हुई करोड़ों रुपए की डकैती के बाद जिले के सभी सर्राफा व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है। वही आज रुड़की में सर्राफा एसोसिएशन व व्यापार मंडल के बैनर तले नगर के समस्त सर्राफा व्यापारियों ने सब्जी मंडी चौक से महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दे कि लगभग एक सप्ताह पहले हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बदमाशों ने करोड़ों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है जिसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में रोष देखने को मिल रहा है साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर भी व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं। आज देर शाम रुड़की के समस्त व्यापारी एसोसिएशन के बैनर चले सैकड़ो सर्राफा व्यापारियों ने सब्जी मंडी चौक से सिविल लाइंस महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष विजय चौहान ने कहा कि सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डर का माहौल है।दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारियों के साथ लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जोकि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आज की रैली के माध्यम से सर्राफा व्यापारी मांग करते हैं कि पूर्व में हुई सभी लूट व डकैतियों का पुलिस खुलासा करें साथ ही साथ सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें। व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि हरिद्वार में हुई 5 करोड़ की डकैती की घटना को लेकर सभी व्यापारी आक्रोशित है साथ ही साथ सभी मांग करते हैं की पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा करें और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें।

*बाईट- विजय चौहान (सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष)*
*बाईट- अरविंद (व्यापार मंडल अध्यक्ष)*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.