April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली28मार्च24*परित्राण पाठ एवम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 31 मार्च को किया जायेगा।

दिल्ली28मार्च24*परित्राण पाठ एवम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 31 मार्च को किया जायेगा।

दिल्ली28मार्च24*परित्राण पाठ एवम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 31 मार्च को किया जायेगा।

*धम्म बन्धुओं एवं बहनों*नमो बुद्धाय जय भीम
*परित्राण पाठ श्रद्धांजलि सभा सूचना*🪷🪷🪷🪷🪷
आपको अवगत कराना है कि विगत 21 मार्च 2024 को सांयकाल 5 बजे “राष्ट्रीय शोषित परिषद” के अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के सहयोगी, भारत में एससी/एसटी/ ओबीसी के हको के लिए प्रयासरत माननीय श्री जय भगवान जाटव जी का निधन सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली में हो गया था।
*भाई जय भगवान जाटव जी को श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करने एवं उनके शोकाकुल परिवार में साहस एवं शांति बनाए रखने के लिए परित्राण पाठ का आयोजन बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की कर्मभूमि “डॉ. अंबेडकर भवन”नियर झंडेवालन मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली-55 पर दिनांक 31 मार्च 2024 को समय सांयकाल 4:00 से बुद्ध वंदना के साथ शुरू किया जाएगा*।
अतः धम्म बन्धुओं, बहनों से प्रार्थना है कि समय पर पहुंचकर अपनी ओर से श्रद्धा सुमनअर्पित करें।
भवतु सब्ब मंगलं 🌷
धम्माकांक्षी
*अभय रत्न बौद्ध*
राष्ट्रीय समन्वयक
*राष्ट्रीय बौद्ध धम्म संसद बुध्दगया एवं*
बौद्ध संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति भारत
*केंद्रीय कार्यालय:* बु़ध्द कुटीर,284/सी-1, स्ट्रीट नंबर-8 नेहरू नगर, नई दिल्ली-110008
*मुख्यालय*: महाबोधि मेडिटेशन सेंटर, बुध्दगया, जिला-गया (बिहार)
*M*:9899853744
💐💐💐💐💐💐💐💐

About The Author