दिल्ली22मई2023*दो हजार के नोट जमा करने या बदलने वालों पर होगी निगरानी, बैकों से डेटा लेगा आयकर विभाग
भारतीय रिजर्व बैंक के आदेश पर बैंकों में दो हजार के नोट जमा होने लगे हैं। साथ ही शनिवार से जमा हो रही राशि पर निगरानी भी शुरू हो गई है। सोमवार तक खाताधारक अपने एकाउंट में दो हजार रुपये के नोट जमा करेंगे।
मंगलवार से नोट के बदले लोग अन्य करेंसी ले सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक दो हजार के नोट बैंकों में जमा करने और बदलने का समय दिया है।
30 सितंबर से पहले ही आयकर विभाग निगरानी शुरू करेगा। इसके बाद केंद्रीय आर्थिक एजेंसी बैंकों से जमा व बदली जाने वाली राशि का ब्योरा लेगी। इसमें कोई भी जमा राशि संदेहास्पद मिलने पर आयकर विभाग जमाकर्ता को नोटिस भेज सकता है। इसके अलावा रेड और सर्च के दौरान भी दो हजार की करेंसी पर केंद्रीय एजेंसी की खास नजर रहेगी। चर्चा है कि आयकर विभाग जून से ब्लैक मनी के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। केंद्र सरकार के कर सलाहकार डॉ. पवन जायसवाल ने बताया कि 2016 में नोटबंदी के बाद भी बैंकों में अधिक राशि जमा करने वालों पर शिकंजा कसा था। पांच सौ और एक हजार रुपये की अधिक करेंसी जमा करने वालों के खिलाफ 2016 से शुरू हुई सक्रूटनी 2022 तक चली। इस बार दो हजार की करेंसी वापस लेने का उद्देश्य काला धन रोकना है।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।