March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई22मई2023*RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान

मुम्बई22मई2023*RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान

मुम्बई22मई2023*RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान: 30 सितंबर के बाद भी चलेंगे 2000 के नोट, कोई भी लेने से नहीं कर सकेगा मना।

RBI Governor Shaktikant Das on 2000 Note Ban : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज 2000 रु के नोट बंद किए जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) की।

इस पीसी में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं। दास ने कहा कि नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी न करें। उन्होंने बताया कि 2000 रु के नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेंगे। लोगों के पास 2000 रु के नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय है। दास ने यह भी कहा कि 2000 रु के नोट बंद करने का फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया गया है।

बैंकों को खास निर्देश
दास के अनुसार आरबीआई जिस वजह से 2000 रुपये के नोट लाया था, वो टार्गेट पूरा हो गया। दास के अनुसार नोटबंदी में बंद किए गए नोटों की भरपाई हो सके, इसके लिए 2000 रुपये के नोट शुरू किए गए थे। नोट बदलने के लिए बैंकों को खास निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो। बैंकों से कहा गया है कि 2000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने के लिए तैयार रहें।

जानिए आरबीआई गवर्नर की बड़ी बातें

  • नोट बदलने के लिए अफरा-तफरी न करें
  • 2000 रु के नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेंगे
  • 2000 रु के नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय
  • 2000 रु के नोट बंद करने का फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के हुआ
  • अन्य वैल्यू के पर्याप्त नोट मार्केट में हैं
  • 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा
  • बाजार में बाकी वैल्यू के पर्याप्त नोट
    इस समय बाजार में अन्य वैल्यू के नोट पर्याप्त हैं, जिसके चलते 2000 रु के नोट बंद किए जा रहे हैं। दास ने क्लियर किया है कि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा। इतना ही नहीं आप 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में इन नोटों को आसानी से जमा या बदल सकते हैं।

About The Author