January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली05दिसबंर24*मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री विजेंदर गुप्ता से मिला।

दिल्ली05दिसबंर24*मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री विजेंदर गुप्ता से मिला।

दिल्ली05दिसबंर24*मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री विजेंदर गुप्ता से मिला।

मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति दिल्ली का एक प्रीतिनिधिमण्डल विधान सभा में विपक्ष के नेता श्री विजेंदर गुप्ता से मिला औऱ उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में फ्री मेडिकल सुविधा दिलाने, पेंशन योजना लागु करवाने एवं प्रेस मान्यता समिति का गठन करवाने की मांगों को विधान सभा मे उठाने के साथ साथ उपराज्य पाल के समक्ष मांगों को रखने के लिए समय लेने की मांग भी कही गई है l प्रतिनिधिमण्डल में सर्व श्री रविंदर गुप्ता,भूपेंदर पांचाल,बिनोद कुमार सिंह उर्फ़ तकियावाला,अर्जुन कुमार जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कौशिक शामिल थे l