July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली :15अप्रैल25 वक्फ के संशोधन से साफ है कि लश्कर-ए-लूट की

दिल्ली :15अप्रैल25 वक्फ के संशोधन से साफ है कि लश्कर-ए-लूट की

दिल्ली :15अप्रैल25 वक्फ के संशोधन से साफ है कि लश्कर-ए-लूट की

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा, “वक्फ के संशोधन से साफ है कि लश्कर-ए-लूट की छूट पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई है… ऐसे में आपको कुछ ऐसे ही लोग उत्पात मचाते नजर आएंगे और मुझे दुख है कि एक तरफ लश्कर-ए-तबाही है और दूसरी तरफ लश्कर-ए-तुष्टीकरण है। चोट लग रही है कि लशकर-ए-तबाही को और चीख निकल रही है लशकर-ए-तुष्टिकरण की। मुझे लगता है कि हमें उन लोगों से सावधान रहना होगा जो इस तरह के भ्रम के माहौल के जरिए सामाजिक सद्भाव के ताने-बाने को नष्ट करने की साजिश करना चाहते हैं… वक्फ का संशोधन किसी धर्म के लिए नहीं बल्कि देश का कानून है। इसमें आस्था का सरंक्षण और व्यवस्था का सुधार भी है… जो लोग हिंसा कर रहे हैं, वे अक्षम्य हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां की सरकार इस तरह से हिंसा करने वाली ताकतों को संरक्षण और समर्थन देती नजर आ रही है…”