November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली 13/11/25*बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा राज्यवार राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं कार्यों आदि के बारे में प्रगति की गहन समीक्षा।

दिल्ली 13/11/25*बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा राज्यवार राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं कार्यों आदि के बारे में प्रगति की गहन समीक्षा।

दिल्ली 13/11/25*बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा राज्यवार राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं कार्यों आदि के बारे में प्रगति की गहन समीक्षा।

दिल्ली: बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात की राज्यवार बैठक में सम्बन्धित राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारी एवं कार्यों आदि के बारे में प्रगति की गहन समीक्षा।

बैठक में पार्टी संगठन की पोलिंग बूथ स्तर पर मज़बूती तथा पार्टी के जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने आदि के सम्बंध में पूर्व की बैठकों में दिये गये दिशा-निर्देशों पर अमली कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट लेकर उल्लेखित कमियों को दूर करके अम्बेडकरवादी पार्टी व मूवमेन्ट को पूरे तन, मन, धन से लगे रहने का आह्वान, जिसमें ही सही जन व देशहित निहित व सुरक्षित है, जबकि दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते देश में एक मिसाल होना चाहिये- मायावती

दिल्ली में पार्टी संगठन की समीक्षा के दौरान उत्तर भारत के ख़ासकर यूपी व बिहार आदि इन गरीब राज्यों से रोजी-रोटी की तलाश में मजबूरी में पलायन करके आने वाले लाखों मेहनतकश परिवारों की लगातार बदहाल स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त। दिल्ली भी, अन्य राज्यों की तरह, अपने ‘अच्छे दिन’ से काफी दूर- मायावती

बीएसपी ‘शोषित से शासक वर्ग’ बनने का मिशन, जिसके लिये संघर्ष में यूपी के लोगों जैसा ही जोश व जज्बा हर राज्य के लोग अपने अन्दर पैदा करें- मायावती

इस क्रम में अगले महीने 6 दिसम्बर 2025 को ‘बहुजन समाज’ के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण (देहान्त) दिवस, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व गुजरात राज्य भी, जातिवादी पार्टियों की तरह दिखावटी नहीं बल्कि मिशनरी भावना से आयोजित करें – मायावती ।

Taza Khabar