November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली 13नवम्बर 25*बजरंग दल ने कश्मीरी मुस्लिमो की जांच पड़ताल के लिए एसएसपी को सौंपा ज्ञापन*

दिल्ली 13नवम्बर 25*बजरंग दल ने कश्मीरी मुस्लिमो की जांच पड़ताल के लिए एसएसपी को सौंपा ज्ञापन*

दिल्ली 13नवम्बर 25*बजरंग दल ने कश्मीरी मुस्लिमो की जांच पड़ताल के लिए एसएसपी को सौंपा ज्ञापन*

*🅰️आतंकी आदिल के सहयोगियों की हो गहनता से जांच – विकास त्यागी*

*रिपोर्ट अजीत त्यागी*
*तल्हेडी बुजुर्ग संवाददाता*
*

*तल्हेडी बुजुर्ग:* बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने कश्मीरी मुस्लिमों की जांच व उनकी गहनता से छानबीन करने के लिए एसएसपी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर *तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव बास्तम निवासी व बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी, पूर्व महानगर संयोजक सागर शर्मा और पूर्व प्रांत बलोपासना प्रमुख कपिल मोहडा ने* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जनपद में रह रहे मुस्लिम कश्मीरियों का गहनता से परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर से पकड़े गए जम्मू कश्मीर के आतंकी डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी व फरीदाबाद से पकड़े गए भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ साथ लखनऊ से मुस्लिम महिला डॉक्टर से एके 47 राइफल बरामद होना समूचे देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए आतंकी आदिल के सहयोगियों सहित देववृन्द के मेडिकल कॉलेज,मदरसों व अन्य जगहों पर कार्यरत सभी चिकित्सकों, छात्रों व मौलवियों का गहनता से रिकॉर्ड सत्यापन कराया जाए। इसके साथ उनके निवास एवं पहचान संबंधी अभिलेखों की भी जांच कराई जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके की कोई देश विरोधी कृत्यों में शामिल तो नहीं है। *बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि* यह मामला अति संवेदनशील है जो देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहनता से परीक्षण कराया जाना आवश्यक है। *उन्होंने कहा कि* एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

Taza Khabar