April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

थाना बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता

थाना बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता

मथुरा 8 अप्रैल 2023*थाना बरसाना पुलिस को मिली बडी सफलता पुलिस मुठभेड व लूट मे वांछित शातिर अभियुक्त को मय लूट के मोबाईल व 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के किया गिरफ्तार*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मे लूट व चोरी की घटनाओ का अंजाम देने वाले अपराधीगण की गिरफ्तारी हेतु व थाना बरसाना से दिनांक 08.03.2023 की रात्रि लूट के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/2023 धारा 392 भादवि व मु0अ0स0 96/2023 धारा 307 भादवि ( पु0मु0) के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये चलाये गये अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा पुलिस मुठभेड व लूट मे वांछित शातिर अभियुक्त को मय लूट के मोबाईल व 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के किया गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।

*घटना का विवरण-*
थाना बरसाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिनांक 08.03.2023 की रात्रि सहार चौकी क्षेत्र थाना बरसाना से अज्ञात चोरों द्वारा एक मोटरसाईकिल व मोबाईल व 2000/- रुपये लूट लेने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 84/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ उसी क्रम दिनांक 23.03.2023 को थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा बाद मुठभेड अभियुक्तगण बदमाशो 1. रामजीत मावई पुत्र जहान सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत मथुरा उम्र करीव 22 वर्ष 2. लोकेश गुर्जर पुत्र मलूकी निवासी परखम गुर्जर थाना जैत मथुरा उम्र करीव 23 वर्ष को मय अवैध तमंचो के पकड लिया तथा तीसरा बदमाश विष्णु पुत्र पंचम सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत मथुरा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने मे सफल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अभियुक्त विष्णु पुत्र पंचम सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत मथुरा को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.04.2023 को गोवर्धन नाला कस्बा बरसाना से मय लूटे हुए मोबाईल व 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. विष्णु पुत्र पंचम सिंह निवासी परखम गुर्जर थाना जैत मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 112/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद एन्ड्रोईड मोबाईल फोन रियलमी नारजो (मु0अ0स0 84/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित) ।
2. एक अदद तमन्चा 12 बोर ।
3. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विष्णु*
1. मु0अ0सं0 84/2023 धारा 392 भादवि थाना बरसाना मथुरा।
2. मु0अ0सं0 96/2023 धारा 307 भादवि(पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना
3. मु0अ0स0 12/2020 धारा 380/411 भादवि थाना बरसाना मथुरा
4. मु0अ0स0 06/2017 धारा 392/411 भादवि थाना छाता मथुरा।
5. मु0अ0स0 18/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना छाता मथुरा
6. मु0अ0स0 247/2017 धारा 2b(i) /3 गैंगस्टर एक्ट थाना छाता मथुरा
7. मु0अ0स0 654/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना छाता मथुरा
8. मु0अ0स0 529/2016 धारा 392/411 भादवि थाना छाता मथुरा
9. मु0अ0स0 628/2016 धारा 379/411 भादवि थाना छाता मथुरा ।

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री अरविन्द पुनिया चौकी प्रभारी हाथिया थाना बरसाना मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री महावीर सिंह थाना बरसाना मथुरा ।
6. है0का0 1655 विनोद कुमार थाना बरसाना मथुरा ।
8. का0 1179 सौरभ थाना बरसाना मथुरा ।

About The Author