April 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

तेलंगाना05अप्रैल25*तेलंगाना में 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने पर क्यों हो रहा बवाल,

तेलंगाना05अप्रैल25*तेलंगाना में 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने पर क्यों हो रहा बवाल,

तेलंगाना05अप्रैल25*तेलंगाना में 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने पर क्यों हो रहा बवाल, छात्र प्रोटेस्ट पर उतरे, मामला कोर्ट पहुंचा

हैदराबाद के पास 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है. सरकार इस जमीन को आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन छात्रों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा. कोर्ट ने इस मामले में दखल दिया है और पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है, जबकि सरकार का कहना है कि यह जमीन पूरी तरह से सरकारी है और यहां विकास कार्य जरूरी हैं.

तेलंगाना में 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. यह जंगल हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (यूओएच) के पास स्थित है. सरकार इस जमीन को आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए इस्तेमाल करना चाहती है, लेकिन छात्रों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जंगल और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा. मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है और इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.