झांसी21सितंबर24*उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायन सिंह परिहार पहुंचे किसानों के खेतों पर।
मऊरानीपुर । उड़द, तिली, मूंग, मूंगफली खरीफ की फसलों में अधिक वर्षा से हुऐ नुकसान का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराए जाने को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने घाटकोटरा, पुरवा, कदौरा, पठा, ढ़करवारा, खिलारा आदि ग्रामों के मौजों में पहुंचकर खेत पर किसान पंचायत का आयोजन करके किसानों की पीड़ा को बारी-बारी से सुनाते हुए अतिवृष्टि जलभराव से बर्बाद हुई खरीफ की दलहनी तिलहनी फसलों को देखा। जिससे क्षेत्र के किसानों ने बताया कि एक सप्ताह पहले तथा 18, 19 सितंबर को हुई जोरदार बारिश से खेतों में बोई गई तिली, उर्द, मूंग, मूंगफली की फसलें बरसात की भेंट चढ़ गई है। अब जैसे-जैसे पानी सूख रहा है तो फसलों में और अधिक नुकसान दिखाई दे रहा है। किसानों ने एक सुर में कहा कि साहब इस वर्ष हम किसानों पर यह कुदरत की दोहरी मार पड़ी है। पहले रबी की सभी फसलें ओलावृष्टि के चलते खेतों में ही नष्ट हो गई थी। जिसका आज तक हम सभी किसानों को बीमा क्लेम और फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा नहीं मिला है। वहीं सितंबर के आखिरी पखवाड़े में फिर से बारिश हो गई जिससे खरीफ की फसल नष्ट हो गई। जिससे हम लोगों के जीवन यापन भरण पोषण पर संकट गहरा गया है। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा को सुनते हुए बर्बाद फसलों को देखा और आश्वासन दिया है कि आप लोगों की समस्या को उच्च अधिकारियों के समझ रखेंगे। परिहार ने कहा आज जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों में दो सीजन की फसल बर्बाद हो जाने से किसान हताश और निराश है, कर्ज में डूब गया है, पहले रबी की फसल अब खरीफ की फसल कहीं ना कहीं किसान इस समय मुसीबत में है, उन्होंने कहा हमारी मांग मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन एवं मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से अविलम्ब किसानों के खेतों का प्लांट टू प्लांट सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा एवं बीमा क्लेम दिलाया जाए। परिहार ने कहा किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसानों को मुआवजा बीमा क्लेम समय पर नहीं मिलेगा तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। किसान पंचायत में भान सिंह, हरमुख सिंह परिहार, भज्जू कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह, हनुमत सिंह पुरवा, रघुराज सिंह सोलंकी, सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, रमेश तिवारी, ठाकुरदास कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, भगवान सिंह, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे। वही। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया ने क्षेत्र के नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, देवरीघाट, भण्डरा, बसरिया, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुंअरपुरा, खकौरा आदि ग्रामों के किसानों के बीच पहुंचकर जलमग्न फसलों को दिखा जिससे उन्होंने संबंधित ग्राम के हल्का लेखपालों से जल भराव तथा अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ की फसलों का डोर टू डोर सर्वे किए जाने की मांग मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार की है।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति