झांसी19 सितंबर 2024 बरुआमाफ में जारी है संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण की कथा।
मऊरानीपुर । ग्राम बरुआमाफ स्थित भूमिया बाबा चबूतरे पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का व्याख्यान करते हुए पुराण व्यास राघवेंद्र कौशिक गुरसराय ने कहा कि भक्ति व सत्संग मार्ग वह मार्ग होता है जिस पर चलकर मनुष्य अपना कल्याण कर सकता है। प्राणी को भक्ति मार्ग के साथ सत् मार्ग को अपनाना होगा जिसमे संतों के साथ-साथ ग्रहस्त जीवन जी रहे मनुष्य भी भगवान की आराधना से प्राप्त किया जा सकें। पुराण वक्ता ने आगे की कथा में कहा कि सच्चाई एवं भक्ति मार्ग वह दिशा है जिस पर चलकर तथा भगवान का भजन करने का सतमार्ग मिल जाता है। जिससे हम सभी को ज्यादा से ज्यादा सत्संग एवं भजन रूपी कार्यों में हमेशा लगा रहना चाहिए। मनुष्य धन से बड़ा आदमी नही होता है। वह अपने कर्म, संस्कार, और ज्ञान से बड़ा आदमी होता है। पुराण वक्ता ने गोवर्धन पूजा, रुक्मणी विवाह की मनोहारी कथा का दृश्य सहित मार्मिक वर्णन किया गया। इस दौरान राजेश महाराज चौंका द्वारा वेदपाठ किया जा रहा है। यजमान पार्वती कैलाश कुशवाहा ने श्रीमद्भागवत पुराण की आरती उतारी। प्रतीक, शिवम्, चतुर्भुज आदि वाघ यंत्रों पर संगत दे रहे है। कथा के साथ साथ व्रजधाम मंडल से आये कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां सजाकर चित्रण सहित देव दर्शन कराया जा रहा है जिससे दिखाई जा रही झांकियां सभी श्रोताओं का मन मोह रही है। पुराण की कथा में निहाल कुशवाहा, रामकुमार, सरमन, शिवदयाल, गोपी, दयाराम, राजेश, छत्रपाल कुशवाहा, सुरेश, प्रीतम, मंशाराम, नरेंद्र, मूलचंद, मुन्नालाल, राधेलाल, खचौरेलाल टनटू अहिरवार, रुपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया