October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी19सितंबर24*सोंठ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

झांसी19सितंबर24*सोंठ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

झांसी19सितंबर24*सोंठ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

सबके मनको भांति है मृगनयनी के होंठ-यौवन में अच्छे लगे सूख जाए तो सोंठ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

झांसी। रानीपुर- नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित मेला जल विहार महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बाहर से कवियों ने अपने शैर शायरी, हास्य, व्यंग्य, वीर रस व देश प्रेम से ओत प्रोत कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाकर समा बांधा। कवि सम्मेलन का उद्घाटन पार्वती देवी राय पूर्व प्रधान देवरी सिंहपुरा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि डॉ विजय पहारिया कृषि विज्ञान झांसी रहे। अध्यक्षता चेयरमैन मीना अयोध्या प्रसाद खरका ने की। कार्यक्रम के संयोजक पार्षद मणीन्द्र राय, भगवती रतमेले ने आगंतुक अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि कवि अपनी वाणी के माध्यम से देश, समाज को विसंगतियों से दूर कर भाईचारा व स्नेह बढ़ाता है। कवि समाज का दर्पण होता है जो कविताओं के माध्यम से ऊर्जा प्रदान करता हैं। उसकी कविताएं समाज को जागृत करने में अहम भूमिका अदा करती है तथा लोगों का मार्गदर्शन करती हैं। रानीपुर में चल रहे मेला जल विहार महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से साथ हुआ। तत्पश्चात कवि देवेंद्र नटखट के द्वारा हास्य कविता “सबके मनको भाति है मृगनयनी के होंठ-यौवन में अच्छे लगे सूख जाए तो सोंठ” सुनाकर लोगों के द्वारा वाह-वाही लूटी” तथा संचालन कर रहे लटूरी लक्ष्य के द्वारा हास्य कविता “महिला पहलवान ने पुरुष को पछाड़ा-मार दिया मैदान जीत लिया अखाड़ा” सुनाई तो पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।
नगर के सम्मान में कविता “कर देंगे गीतों की बरसात तुम्हारी बस्ती में” प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। देवेंद्र रावत ने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि “पहले का आदमी नमक हलाल था-जिसकी खाता था उसकी भंजाता था। आज का आदमी नमक दलाल है- जिसकी खाता है उसकी गर्दन पर छुरी चलता है” प्रस्तुत की। रायबरेली के हास्य कवि मधुर श्रीवास्तव (नरकंकाल) ने हास्य व्यंग एवं श्रृंगार रस से ओतप्रोत कविता सुनाई जिसे लोगों ने खूब सराहा। महिला कवियत्री प्रिया श्रीवास्तव ने श्रृंगार रस की कविताएं “तुम चिरागे मोहब्बत जलाया करो -आंधियों में दीपक कभी जलते नही” लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन में सत्य प्रकाश ताम्रकार, रिपुसूदन नामदेव, व सीवी राय तरुण, मधुर श्रीवास्तव, प्रदीप भटनागर आदि ने हास्य व्यंग्य वीर रस श्रृंगार रस भरी कविताएं सुनाई। कार्यक्रम पूरी रात्रि भर चलता रहा। कार्यक्रम का संचालन लटूरी लक्ष्य ने किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निर्दोष सिंह राजपूत, लिपिक तेजराम कुशवाहा, पार्षद रामसिया राय, पार्षद कमलदीप राय, रोशनी आशीष राय, मनोज मऊटा, रानू इटैलिया, रामकुमार बमोरया, तेजसिंह सेन, चुनमुन राय, बृजलाल वर्मा, हिमांशु राय, डॉ अशोक कुमार उपाध्याय, वैभव राय, पूर्व पार्षद राजाराम कुशवाहा, हरिश्चंद्र खरका, आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

Taza Khabar