झांसी17 सितंबर 2024 ढोल नगाड़ों के साथ बिहार के लिए निकले आराध्य देव, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का उमडा जन सैलाब।
मऊरानीपुर। 156 वर्ष पुरानी परंपरा के अनुसार कटेरा में नगर के विभिन्न मंदिरों से अराध्यदेव को विमान में बैठकर जल विहार करने के लिए निकले। इस मौके पर फूलों से सजे-धजे विमान में अराध्य देवों को आकर्षक पोशाक पहनाकर विराजमान किया गया, जयकारों के उदघोषों के साथ मंदिरों के विमानों को भ्रमण के लिए निकला गया जिसमें पुरानी परम्परानुसार कटेरा स्थित किले पर एकत्रित हुए तथा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नंदसागार तालाब पर बिहार के लिए पहुंचे। जहां विभिन्न मंदिरों के आराध्या देवों को श्रद्धालुओं द्वारा विधिविधान से जल विहार करवाया गया। तथा महाआरती की गई, इससे पूर्व सवेरे से ही मंदिरों में इन विमानों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया भगवान को नई पोशाक पहनाई गईं इसके बाद शाम को राजसी ठाठ-वाट से अराध्यदेव विमान में बैठकर चले। श्रद्धालु अपने कंधों पर अराध्यदेवों को विमान में विराजमान करके उठाए चल रहे थे। विमानों में किला मंदिर के दो विमान धनुषधारी, राधा कृष्ण, वनखंडी सरकार, गहोईं समाज श्रीराम जानकी मंदिर का विमान ,साहू समाज का राधाकृष्ण मंदिर का विमान, खखरी सरकार मंदिर विमान, नरसिंह भगवान मंदिर विमान सहित एक दर्जन गणेश प्रतिमाओं के विमान विहार को निकले जलविहार के पश्चात सभी अराध्यदेवों के विमान अर्ध रात्रि के पश्चात कटेरा किले पर पहंचे वहां राजपरिवार ने सभी प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियो का परंपरा के तहत पूजन किया और भगवानों को ब्यारी (रात्रि भोज) करायी तिलक लगाकर वहां से विदाई दी पश्चात श्रद्धालु अपने अपने मंदिरों के अराध्य देवों को नगर भ्रमण के लिए ले गये। इस दौरान राधागोविंद पांडेय, शिवानंद पांडेय, नवल महाराज, छोटू महाराज, महेंद्र पाण्डेय, जितेंद्र तिवारी, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह बुंदेला, रुपेन्द्र राय, संजीव डेंगरे, राजेश साहू, बृजलाल बागवान, बालकिशुन साहू, आशीष गुप्ता, शिवशंकर सोनी, नीरज तिवारी सहित पुलिस बल साथ रहा।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
नई दिल्ली05जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ05जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*05 जुलाई 2025 , शनिवार*