झांसी14सितम्बर24*ग्राम पठा में चल रही गणेश भगवान की पूजा अर्चना।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत पठा स्थित चौहान मुहल्ले में गणेश भगवान का पांडाल सजाकर युवाओं तथा श्रृद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। युवा कमेटी द्वारा बताया गया है कि यहां पर लगातार 15 वषों से गणेश चतुर्थी से लेकर अनन्त चौदस तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। जिससे अनन्त चतुर्दशी को धसान नदी के पावन तट पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया जाएगा। पठा में सजाई गई गणेश भगवान की झांकी की विशेष पूजा अर्चना पंडित कपिल देव तिवारी खिलारा द्वारा कराई जा रही है। इस दौरान राघवेंद्र सिंह चौहान, नीलू तिवारी, अनुराग सिंह, अजीत सिंह चौहान, कैलाश चौरसिया, कुलदीप तिवारी, संजय तिवारी, दीपक रिछारिया, साहिल सैन, अवि विश्वकर्मा, रामसिंह राजपूत, कपिल चौरसिया, अनुज चौरसिया, शिवा चौहान, आदर्श चौहान, प्रांजल तिवारी, पारस तिवारी, सौरभ तिवारी, उदय सैन, दीपू राजपूत, शिवा मिश्रा, शिव तिवारी आदि श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*