October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 30 अक्टूबर 2022*झांसी मिर्जापुर की सड़क की पटरी पर लोहे व सीमेंट के खंभे मनमाफिक ढंग से टेढ़े मेढे लगा दिए गए है

झांसी 30 अक्टूबर 2022*झांसी मिर्जापुर की सड़क की पटरी पर लोहे व सीमेंट के खंभे मनमाफिक ढंग से टेढ़े मेढे लगा दिए गए है

झांसी 30 अक्टूबर 2022*झांसी मिर्जापुर की सड़क की पटरी पर लोहे व सीमेंट के खंभे मनमाफिक ढंग से टेढ़े मेढे लगा दिए गए है

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम घाटकोटरा में पुरवा के नाम से बन रहे वाटर सप्लाई ट्रीटमेंट के संचालन के लिए ग्यारह हजार हाई वोल्टेज विद्युत के तार खीचे जाने के लिए ग्राम खिलारा स्थित बिजली घर केंद्र से लाइन निकाली जा रही है। जिसमें गांव से निकले झांसी मिर्जापुर की सड़क की पटरी पर लोहे व सीमेंट के खंभे मनमाफिक ढंग से टेढ़े मेढे लगा दिए गए है। जबकि ग्रामों में सड़क के दोनों ओर निकली पटरियों के दोनों 55, 55 फीट सरकारी जगह पूर्व से निर्धारित है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।