May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 30 अक्टूबर 2022*जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई नालियों को बनाना भूला विभाग।

झांसी 30 अक्टूबर 2022*जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई नालियों को बनाना भूला विभाग।

झांसी 30 अक्टूबर 2022*जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई नालियों को बनाना भूला विभाग।

पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गांवों की गलियां से ग्रामीणजनों को आवागमन करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिससे क्षेत्रवासियों ने चल रहे कार्य में तेजी लाए जाने की की गई मांग की है। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए ग्रामों की पक्की गालियां को कार्यदाई संस्था द्वारा जेसीबी से खोदकर पाइप लाइन डाली गई। लेकिन अनेक ग्रामों में आधी अधूरी गलियां खुदी पड़ी हुई है जो ग्रामीणों के लिए दुखदाई बन गई है । मऊरानीपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरवा के राहुल सिंह सोलंकी, रविंद्र पटेरिया, अवधेश सिंह सोलंकी, चंद्रभान बाजपेई, राकेश पटैरिया, देवेंद्र सिंह चौहान, अमित सिंह परिहार, दिग्विजय सिंह चौहान, हरनाथ सिंह परिहार, नरेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप, मुमताज खां आदि ग्रामीणों ने बताया कि दस माह पूर्व जल जीवन मिशन के तहत कार्यदाई संस्था द्वारा जेसीबी से गांव की पक्की रास्तों को खोदकर तहस नहस करके छोड़ दिया गया है। जिससे ग्राम के बच्चों, वृद्धजनों तथा ग्रामीणों को निकाल पाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर सावित हो रहा है। वही संबंधित कार्यदाई संस्था को बार बार अवगत कराने के बाद भी कछुआ गति से चल रहे कार्य से ग्रामीण बेहद ना खुश व परेशान है। इसी तरह हरपुरा पंचमपुरा, खिलारा, बसरिया, भण्डरा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, कदौरा, भानपुरा, कुवारपुरा, खकौरा, बिरगुआं, पुरवा, पठा, ढकरवारा, परसारा, आदि ग्रामों की रास्ताओं में भी पाइप लाइन डाले जाने के बाद भी समय से कार्य का निस्तापन नही होने से ग्रामीणों ने एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर से क्षेत्र के ग्रामों में हर, घर, नल, जल जीवन मिशन का धीमी गति से चल रहे कार्य में तेजी लाने को मांग की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत देवरीघाट से संबंधित मजरा पठरिया खिरक जो पहाड़ पर बसा हुआ है और यहां 250 से अधिक की आबादी निवासरत है। फिर भी संबंधित विभाग द्वारा इस का अभी तक सर्वे नही किया गया और ना ही वहां पर जल जीवन मिशन के तहत अभी तक पाइप लाइन बिछाई गई है जबकि इस मजरा में पेयजल की किल्लत सबसे अधिक है फिर भी यहां की अनदेखी की जा रही है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.