July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 25 सितंबर*बीएलओ के साथ आसामाजिक तत्त्वो ने अकारण मारपीट की ।

झांसी 25 सितंबर*बीएलओ के साथ आसामाजिक तत्त्वो ने अकारण मारपीट की ।

झांसी 25 सितंबर*बीएलओ के साथ आसामाजिक तत्त्वो ने अकारण मारपीट की ।

ड्यूटी पर रहे बीएलओ के साथ गांव के कुछ आसामाजिक तत्त्वो ने अकारण मारपीट की गई। जिससे बीएलओ ने घायल अवस्था में उसने अपना वीडियो बनाकर अधिकारियों से मदद मांगी। ग्राम एवं नगर पंचायत तोड़ी फतेहपुर में तैनात बीएलओ के साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर देने से वह बीएलओ हर्षित कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने वीडियो बनाकर जिले के अधिकारियों से जान माल एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है। रविवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस ने बीएलओ के द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया है उनके घर पर दबिश दी। लेकिन मौके पर कोई भी आरोपी नही मिला। तो वही घायल बीएलओ को टहरौली एसडीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए गुरसराय ले गए। इस संबंध में टहरौली के तहसीलदार का कहा है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.