झांसी 11 दिसंबर। चोरों ने मकान में अस्त व्यस्त किया सामान।
ग्राम हरपुरा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने सूने घर का ताला टूटा देखा लेकिन ग्रहस्वामी बाहर होने से चोरी में कितना सामान गायब हुआ मालूम नही चल सका। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हरपुरा निवासी किशनलाल अहिरवार पुत्र भुल्ला परिवार सहित दिल्ली मजदूरी करने के लिए गया हुआ है। जिससे चोरों ने सूना मकान देखकर गत रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे सामान को चुराकर भाग खड़े हुए । घटना की जानकारी रविवार सुबह हुई जब घर के आसपास रहने वाले लोगों ने देखा कि पड़ोसी के घर का ताला टूटा हुआ है। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। तो वही जब घर के अंदर जाकर देखा तो मकान के अंदर सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ मिला। जिससे चोरी हो जाने की सूचना गृह स्वामी किशनलाल को फोन पर दी गई। वही ग्रहस्वामी के वापस आने पर मालूम चलेगा कि चोरी की घटना में क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल