July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 08 दिसंबर। भ्रमण करता भारत माता का रथ।

झांसी 08 दिसंबर। भ्रमण करता भारत माता का रथ।

झांसी 08 दिसंबर। भ्रमण करता भारत माता का रथ। खण्ड आयोजन समिति द्वारा रथ तैयार कर विभिन्न गांवों में भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें भारत माता के चित्र के साथ क्रन्तिकारियों एवं अनेक महापुरुषों के चित्र सजाए गए है। नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, पठा, ढ़करवारा, घाटकोटरा, भंडरा, ख़िलारा, बसरिया, देवरीघाट, हरपुरा, पंचमपुरा, मथूपूरा आदि गांवों में रथ का भ्रमण कराया गया। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने भागीदारी कर भारत माता की आरती उतारकर वन्देमातरम का सामूहिक गायन किया। गणमान्य नागरिकों द्वारा काल खण्ड से लोगों को परिचित कराया गया। इस दौरान योगेन्द्र द्विवेदी खिलारा ने स्वतंत्रता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे अनेक वीर क्रन्तिकारियों की शहादत की वजह आज हम खुले में चैन की सांस ले पा रहे है। आगे भी हम सभी को आपस में एक जुटता बनाये रखते हुए इस आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखना है। हरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आने बाली पीढ़ी स्वतंत्रता की कीमत को समझ सके इसके लिये हम सभी को अपने अपने स्तर से प्रयास करना है तथा अपने घर, मोहल्ले, स्कूल, संस्थान, गांवों में यह चर्चा का विषय होना चाहिए जिससे अमर शहीदों का पुण्य स्मरण सदैव समाज में होता रहे। श्रीपत पाल ने कहा कि यह रथ लगभग सभी गांवों में भ्रमण करेगा। इस दौरान नरोत्तम राजौरिया, भोलू मिश्रा, ललित राजपूत, गोकुल पाल, लक्ष्मी राय, प्रेमनारायन तिवारी, अमित, निखिल मिश्रा, शिवदयाल कुशवाहा, गनेश अहिरवार, महेश अहिरवार, प्रमोद, हृदेश पटेल, रमाकांत तिवारी, रामपाल सिंह, जसवंत सिंह, संदीप मिश्रा, अरविंद तिवारी, भगवत विश्वकर्मा, छोटू आदि साथ रहे।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.