झांसी 07 दिसंबर2022*पुलिस द्वारा कबूतर डेरा पर की गयी बड़ी छापामार कार्यवाही।
पुलिस द्वारा कबूतर डेरा पर बड़ी छापामार कार्रवाई की गई जिससे डेरा पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने हजारों किलोग्राम लहन को नष्ट कर हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। पुलिस उपाधीक्षक मऊरानीपुर अरुण चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी क्षेत्र रानीपुर के अंतर्गत आने वाले भकौरा कबूतर डेरा पर चौकी प्रभारी अनुज कुमार एवं थाना प्रभारी लहचूरा अमरनाथ व महिला चौकी प्रभारी के द्वारा संयुक्त रूप से कबूतर डेरा पर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें मौके से पुलिस ने 5000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया। साथ ही 1360 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों एवं भट्टियों को नष्ट किया। कार्यवाही के दौरान कबूतर डेरा पर हड़कंप मच गया। तो वही कबूतर डेरा देखते देखते खाली हो गया। पुलिस ने उक्त मामले को लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू की।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”